Credit Cards

Kia Syros Vs Maruti Suzuki Brezza: फीचर्स, इंजन और कीमत में कौन सी SUV है बेस्ट, जानें पूरी डिटेल

बाजार में कॉम्पैक्ट SUV की डिमांड हर साल तेजी से बढ़ रही है, खासतौर पर सब 4 मीटर सेगमेंट की मांग ज्यादा रहती है। इस सेगमेंट की दो पॉपुलर SUV Kia Syros और Maruti Suzuki Brezza ग्राहकों के बीच काफी फेमस हैं। दोनों गाड़ियों में दमदार इंजन, शानदार फीचर्स और अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिलते हैं।

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
Kia Syros Vs Maruti Brezza: कौन है सबसे बेस्ट SUV?

Kia Syros Vs Maruti Suzuki Brezza : बाजार में कॉम्पैक्ट SUV की डिमांड हर साल तेजी से बढ़ रही है, खासतौर पर सब 4 मीटर सेगमेंट की मांग ज्यादा रहती है। इस सेगमेंट की दो पॉपुलर SUV Kia Syros और Maruti Suzuki Brezza ग्राहकों के बीच काफी फेमस हैं। दोनों गाड़ियों में दमदार इंजन, शानदार फीचर्स और अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिलते हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिर Kia Syros और Maruti Brezza में कौन है बेस्ट SUV? इंजन परफॉर्मेंस, फीचर्स, माइलेज और कीमत के लिहाज से कौन सी गाड़ी आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। आइए जानते हैं।

Kia Syros Vs Maruti Brezza Features

 Kia Syros की कीमत और फीचर्स

  • Kia Syros में 30 इंच का ट्रिनिटी पेनोरमिक डिस्‍प्‍ले पैनल दिया गया है। जिसमें कनेक्‍टिड कार नेविगेशन सिस्‍टम, ड्यूल पेन सनरूफ, रियर सीट रिक्‍लाइन, स्‍लाइड और वेंटिले‍टिड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें पावर ड्राइवर सीट, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एसी कंट्रोल के लिए डेडिकेटेड स्क्रीन, हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 60:40 स्प्लिट सीट और 64 कलर्स की एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।
  • इसमें 15 ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स के साथ Level-2 ADAS को दिया जाता है। इसके अलावा इस SUV में ओटीए अपडेट, 6 स्‍टैंडर्ड एयरबैग, ABS, ईबीडी, हिल असिस्‍ट, पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं।
  • Kia Syros में दो इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं। पहले में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 120PS की पावर और 172Nm का टार्क जनरेत करता है। वहीं, दूसरे इंजन में 1.5 लीटर का CRDi डीजल दिया गया है, जो 116PS और 250Nm का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन आप्शन में मौजूद है।
  • कीमत की बात करें तो Kia Syros की एक्‍स शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है।


Maruti Brezza की कीमत और फीचर्स

  • Maruti Brezza में भी कंपनी की तरफ से कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर किये जाते हैं। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, 360 डिग्री कैमरा, 9-inch स्‍मार्ट प्‍ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, की-लैस एंट्री, रियर एसी वेंट, प्रोजेक्‍टर हैडलैंप, शॉर्क फिन एंटीना, गियर शिफ्ट इंडीकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • इसमें 1.5-लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड इंजन मिलता है जो 103PS की पावर और 139Nm का पीक टॉर्क जनरेत करता है। इसमें 48 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इस SUV को 1 लीटर में 19.89 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। ऑटोमैटिक ट्रंसमिशन के साथ यह SUV 19.80 किलोमीटर की माइलेज देती है।
  • Maruti Brezza SUV में सेफ्टी और कम्फर्ट का खास ध्यान रखा गया है। इसमें आपको ESP (Electronic Stability Program), हिल होल्ड असिस्ट, 6 एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर, एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और सेंट्रल लॉकिंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं, जो इसे फैमिली और सेफ्टी के लिहाज से एक भरोसेमंद SUV बनाते हैं।
  • वहीं, अगर कीमत देखें तो Maruti Brezza एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 13.98 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें : सिर्फ 8 हजार रुपये की EMI पर घर ले आएं Tata Tiago EV, मिलेंगे कई दमदार फीचर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।