भारत में घरेलू पैसेंजर व्हीकल की बिक्री अगस्त 2025 में पिछले साल इसी महीने की तुलना में 8.8% घटकर 3.22 लाख इकाई रह गई, जिसका मुख्य कारण पैसेंजर व्हीकल्स निर्माताओं द्वारा डिस्पैच में बदलाव था। Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) ने एक बयान में कहा कि दोपहिया वाहनों की डिस्पैच में 7.1% की वृद्धि हुई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 18.34 लाख यूनिट थी।