Get App

भारत में अगस्त 2025 में पैसेंजर व्हीकल सेल में गिरावट, दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ी

भारत में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त 2025 में पिछले साल इसी महीने की तुलना में 8.8% घटकर 3.22 लाख इकाई रह गई, जिसका मुख्य कारण पैसेंजर व्हीकल्स निर्माताओं द्वारा डिस्पैच में बदलाव था। SIAM ने एक बयान में कहा कि दोपहिया वाहनों की डिस्पैच में 7.1% की वृद्धि हुई।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 12:30 PM
भारत में अगस्त 2025 में पैसेंजर व्हीकल सेल में गिरावट, दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ी
भारत में अगस्त 2025 में पैसेंजर वाहन बिक्री में गिरावट, दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ी

भारत में घरेलू पैसेंजर व्हीकल की बिक्री अगस्त 2025 में पिछले साल इसी महीने की तुलना में 8.8% घटकर 3.22 लाख इकाई रह गई, जिसका मुख्य कारण पैसेंजर व्हीकल्स निर्माताओं द्वारा डिस्पैच में बदलाव था। Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) ने एक बयान में कहा कि दोपहिया वाहनों की डिस्पैच में 7.1% की वृद्धि हुई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 18.34 लाख यूनिट थी।

अगस्त 2025 में पैसेंजर व्हीकल, थ्री व्हीलर, टू व्हीलर और क्वाड्रिसाइकिल का कुल प्रोडक्शन 26,93,049 यूनिट था। SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने एक बयान में कहा कि थ्री व्हीलर की बिक्री अगस्त 2025 में अब तक की सबसे ज्यादा 0.76 लाख यूनिट रही, जो अगस्त 2024 की तुलना में 8.3% अधिक है।

SIAM के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 में स्कूटरों की बिक्री 6,83,397 यूनिट रही, जो अगस्त 2024 में 6,06,250 यूनिट की तुलना में 12.7% अधिक है।

वहीं, मोपेड की बिक्री पिछले महीने, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में साल-दर-साल 1.3% घटकर 43,886 यूनिट रह गई। जुलाई में डीलरों को मोटरसाइकिलों की आपूर्ति साल-दर-साल 4.3% बढ़कर 11,06,638 यूनिट हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें