इस समय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड और पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है। देश में कई सारी ऑटो कंपनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेच रही है और लगातार नए से नया मॉडल मार्केट में लेकर आ रही है। लोगों की बढ़ती दिलचस्पी की वजह से कई नई स्टार्टअप कंपनियां इस सेक्टर में कदम रख रही हैं, जो इस बढ़ते बाजार का हिस्सा बनना चाहती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से एक खबर वायरल हुई कि पतंजलि जल्द ही अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर ला सकती है।
पतंजलि एक ऐसा नाम है जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं। यह कंपनी अब तक आयुर्वेदिक सामानों के लिए जानी जाती रही है। ऐसे में जब यह खबर आई कि पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है, तो बहुत लोगों को यह थोड़ा अजीब और चौंकाने वाला लगा। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर की पूरी सच्चाई
क्या है पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर की सच्चाई
इस महीने की शुरुआत में कुछ वेबसाइटों पर पतंजलि के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई थीं। EVMechanica नाम की एक वेबसाइट ने पतंजलि ई-स्कूटर के कुछ संभावित फीचर्स और डिटेल्स शेयर किए हैं। जब आप इस स्कूटर के दावे देखेंगे, तो थोड़ा-बहुत ऑटोमोबाइल की जानकारी रखने वाला कोई भी इंसान समझ जाएगा कि इनमें सच्चाई कम और बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया ज़्यादा लग रहा है। सबसे बड़ा दावा ये है कि ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 440 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
अब तक भारत में सबसे ज्यादा रेंज का दावा सिंपल वन नाम के स्कूटर ने किया है, जिसकी रेंज 248 किलोमीटर बताई गई है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि अब तक किसी मीडिया प्लेटफॉर्म ने इसकी असली रेंज का टेस्ट नहीं किया है।
स्कूटर की बैटरी को लेकर भी बड़ा दावा
सिंपल वन स्कूटर में 5.0 kWh की बैटरी है और यह एक बार चार्ज करने पर 248 किलोमीटर तक चलने का दावा करता है। हाल ही में लॉन्च हुआ अल्ट्रावॉयलेट टेसरैक्ट 6 kWh की बैटरी के साथ 261 किलोमीटर की रेंज बताता है, लेकिन यह मोटरसाइकिल की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिससे बैटरी लगाने की जगह बन जाती है। स्कूटर में इतनी बड़ी बैटरी फिट करना आसान नहीं होता, खासकर पारंपरिक डिज़ाइन वाले स्कूटर में। पतंजलि का ई-स्कूटर को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि, ये स्कूटर 440 किलोमीटर तक चलेगा, लेकिन उन्होंने बैटरी की असली क्षमता ही नहीं बताई। इतना ही नहीं, वेबसाइट के मुताबिक बैटरी हटाई जा सकने वाली होगी, जो काफी उन्नत तकनीक मानी जाती है।
यही नहीं इस स्कूटर की शुरुआती कीमत सिर्फ 14,000 रुपये बताई गई है। यह तो एक मिड-रेंज स्मार्टफोन से भी सस्ता है। सोशल मीडिया पर किए जा रहे पतंजली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर दावे पूरी तरह से बेबुनियाद नजर आते हैं। क्योंकि पहली बात तो कभी पतंजली ने कभी खुद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने पर कुछ नहीं कहा है। इसके अलावा पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो कीमत और फिचर्स बताए जा रहे हैं, वो भी किसी मजाक से कम नहीं है।