Get App

Bajaj Pulsar 220F: नए रंग और डुअल-चैनल ABS के साथ भारत में लॉन्च हुई Pulsar 220F, कीमत ₹1.28 लाख

Bajaj Pulsar 220F: Bajaj ऑटो ने Pulsar 20F को भारतीय बाजार में 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। ब्रांड के सबसे लंबे समय से बिकने वाले मॉडलों में से एक, इस नए मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और मैकेनिक्स में मामूली परिवर्तन किए गए हैं।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 16, 2025 पर 5:31 PM
Bajaj Pulsar 220F: नए रंग और डुअल-चैनल ABS के साथ भारत में लॉन्च हुई Pulsar 220F, कीमत ₹1.28 लाख
नए रंग और डुअल-चैनल ABS के साथ भारत में लॉन्च हुई Pulsar 220F, कीमत ₹1.28 लाख

Bajaj Pulsar 220F: Bajaj ऑटो ने Pulsar 20F को भारतीय बाजार में 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। ब्रांड के सबसे लंबे समय से बिकने वाले मॉडलों में से एक, इस नए मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और मैकेनिक्स में मामूली परिवर्तन किए गए हैं। वहीं, बाइक का मूल डिजाइन और इंजन पहले जैसा ही है। अब आइए जानते हैं इस नई बाइक की पूरी डिटेल के बारे में...

शुरुआत में बता दें कि Pulsar 220F का सेमी-फेयर्ड डिजाइन पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन इसमें नए पेंट कलर ऑप्शन जोड़े गए हैं। अब यह बाइक ब्लैक के साथ कॉपर बेज एक्सेंट और ग्रीन लाइट के साथ कॉपर एक्सेंट रंग में भी मिलेगी।

ये नए रंग ब्लैक-चेरी रेड और ब्लैक-इंक ब्लू के साथ उपलब्ध होंगे। वहीं, फ्यूल टैंक, साइड पैनल और पीछे का हिस्सा पहले जैसा ही है। ये डिजाइन एलिमेंट्स पहली बार Bajaj Pulsar 150 में देखे गए थे, जिसके बाद इसमें केवल छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं।

फीचर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें