Renault Kiger Facelift: रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी 2025 काइगर फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस नई काइगर में 35 से भी बदलाव किए गए है, जिसमें नया एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन, साथ ही अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स शामिल है। कंपनी का कहना है कि यह कार एसयूवी सेगमेंट में अपनी खास जगह बनाएगी। आइए आपको बताते हैं नई काइगर में क्या है खास और सभी मॉडल्स की कितनी है कीमत।
डिजाइन और स्टाइल में हुआ बदलाव
फेसलिफ्ट काइगर का फ्रंट डिजाइन और भी आकर्षक हो गया है। इसमें नया ग्रिल और नए LED हेडलैंप दिए गए है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देते है। इसके अलावा सामने और पीछे के बंपर को भी नया स्टाइल दिया गया है, साथ ही नई स्किड प्लेट्स भी लगाई गई है। इस कार में दो नए एक्सटीरियर रंग ओएसिस यलो (Oasis Yellow) और शैडो ग्रे (Shadow Grey) भी पेश किए गए है। इसमें नए साइड डोर और सी-पिलर डिकल्स, टर्बो वेरिएंट के लिए साइड स्कटल्स पर 'TURBO' लिखावट, और नए 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील शामिल है।
फेसलिफ्ट काइगर के केबिन में कई बड़े बदलाव किए गए है, जो इसे सेगमेंट में इसे खास बनाते हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई है, जो इस सेगमेंट की कारों में देखने को नहीं मिलता है। डैशबोर्ड पर 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। पार्किंग के लिए मल्टी-व्यू कैमरा सिस्टम भी दिया गया है। इसमें 3D Arkamys सराउंड साउंड सिस्टम के साथ छह स्पीकर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, कई USB चार्जिंग पॉइंट और रियर AC वेंट्स भी है। नई काइगर में ऑटोमैटिक हेडलैंप और रेन-सेंसिंग वाइपर भी है।
फेसलिफ्ट काइगर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले की तरह ही दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72PS और 96Nm) और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100PS और 160Nm)। दोनों इंजन E-20 फ्यूल के लिए अनुकूल है। इसमें ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और AMT/CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। सेफ्टी की बात करें, तो नई काइगर में 21 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए है, जिनमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज शामिल है। यह एसयूवी रेनॉल्ट के CMFA+ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
2025 रेनॉल्ट काइगर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल(एक्स-शोरूम)
काइगर टर्बो-पेट्रोल(एक्स-शोरूम)