Suzuki Avenis 125 : Suzuki मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने 125cc Avenis स्कूटर का नया डुअल-टोन कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 91,400 रुपए और राइड कनेक्ट वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 93,200 रुपए रखी है। इस स्कूटर में LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और स्प्लिट ग्रैब रेल जैसे फीचर मिलते हैं। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Honda Activa 125, TVS Jupiter 125, Hero Destini 125, Suzuki Access 125 जैसे स्कूटर्स के साथ होता है। अब आइए इसके फीचर के बारे में जानते हैं।
नए कलर में लॉन्च हुआ Suzuki Avenis 125
कंपनी ने Suzuki Avenis 125 स्कूटर को दो नए कलर वेरिएंट मेटेलिक प्लेटिनम सिल्वर नंबर-2 और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में पेश किया है।
Suzuki मोटरसाइकिल के वाइस प्रेसिडेंट ने कही यह बात
Suzuki मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट दीपक मुटरेजा ने कहा कि हम भारत में ऐसे स्कूटर और बाइक लॉन्च करते हैं जो लोगों की बदलती पसंद के हिसाब से हों। एवेनिस स्कूटर का नया रंग इसे और भी स्टाइलिश और स्पोर्टी बनाता है। खासकर युवा ग्राहकों को यह नया लुक पसंद आएगा क्योंकि अब वे सड़क पर अपने अंदाज को और बेहतर तरीके से दिखा पाएंगे। इस नए रंग के साथ हम एवेनिस को और भी ज्यादा आकर्षक बनाना चाहते हैं।
इस स्कूटर में 124.3cc का इंजन दिया गया है, जो एयर-कूल्ड और सिंगल-सिलेंडर है। यह इंजन 6,750 rpm पर 8.6 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सुजुकी एवेनिस 125 नए BS6 OBD-2B नियमों के मुताबिक बना है। इसकी पावर और माइलेज को बैलेंस करने के लिए इसमें सुजुकी की इको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी लगाई गई है। आरामदायक राइड के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और आगे 12-inch का फ्रंट व्हील दिया गया है।
Suzuki Avenis 125 स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। इस स्कूटर में LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, स्प्लिट ग्रैब रेल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, USB चार्जिंग पोर्ट, स्पोर्टी स्टेप सीट, 21.8 लीटर की क्षमता का बूट स्टोरेज और बेहतर बैलेंस के लिए खास ब्रेकिंग सिस्टम, जिसे कंबाइंड ब्रेक सिस्टम कहते हैं, दिया गया है।
कंपनी ने इस स्कूटर के स्टैंडर्ड वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 91400 रुपये रखी है। इसके राइड कनेक्ट वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 93200 रुपये है।
Suzuki के Avenis 125 स्कूटर को 125cc स्कूटर सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Honda Activa 125, TVS Jupiter 125, Hero Destini 125, Suzuki Access 125 जैसे स्कूटर्स के साथ होता है।