Harrier and safari Adventure X Persona: Tata Motors ने आज अपनी दो पॉपुलर SUVs Harrier और Safari का नया Adventure X वेरिएंट लॉन्च किया है। Harrier की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये और Safari की एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये रखी गई है। इस नए वेरिएंट में अंदरूनी डिजाइन को पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है। इसमें ADAS, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड, और Aqua सेन्स वाइपर जैसे फीचर्स दिए गये है। अगर आप भी हैरियर और सफारी के एडवेंचर x एडिशन लेने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं इन दोनों SUVs में क्या खास और देखने को मिलेगा।
Harrier और Safari के इस वेरिएंट में 2.0 लीटर Kryotec turbo डीजल इंजन दिया गया है, जो 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
टाटा हैरियर वैरिएंट वाइज कीमत
Adventure X New – 18.99 लाख रुपये
Adventure X Plus New – 19.34 लाख रुपये
Fearless X – 22.34 लाख रुपये
Fearless X Plus – 24.44 लाख रुपये
टाटा सफारी वैरिएंट वाइज कीमत
Adventure X Plus New – 19.99 लाख रुपये
Accomplished X – 23.09 लाख रुपये
Accomplished X Plus (7-Seater) – 25.09 लाख रुपये
Accomplished X Plus (6-Seater) – 25.19 लाख रुपये