Get App

टाटा मोटर्स और M&M का त्योहारी धमाका! Nexon से लेकर Thar, Scorpio तक पर लाखों रुपये की छूट

फेस्टिव सीजन पर टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने कार और SUV खरीदारों के लिए बड़ा ऑफर दिया है। Nexon, Harrier से लेकर Scorpio और XUV700 तक पर 2.56 लाख रुपये तक की बचत का मौका मिलेगा। जानिए किन मॉडल्स पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 9:16 PM
टाटा मोटर्स और M&M का त्योहारी धमाका! Nexon से लेकर Thar, Scorpio तक पर लाखों रुपये की छूट
टाटा मोटर्स के सबसे लोकप्रिय मॉडल नेक्सॉन अब 7.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी।

टाटा मोटर्स ने फेस्टिव सीजन में खास ऑफर लॉन्च किया है। टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी ने 'फेस्टिवल ऑफ GST - ग्रेटेस्ट सेविंग्स फ्रॉम टाटा मोटर्स' कैंपेन के तहत अपने पैसेंजर व्हीकल पोर्टफोलियो पर बड़ी छूट की घोषणा की है। इसमें पोस्ट-GST कीमतों में कटौती और अतिरिक्त फेस्टिव डिस्काउंट शामिल हैं।

टाटा के मुताबिक, टियागो, टिगॉर, पंच, अल्ट्रोज, नेक्सॉन, कर्व, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल्स पर ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा।

टाटा की किन गाड़ियों पर सबसे ज्यादा छूट?

टाटा मोटर्स के सबसे लोकप्रिय मॉडल नेक्सॉन अब 7.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। इस पर 1.55 लाख रुपये की प्राइस कट और 45,000 रुपये तक का फेस्टिव ऑफर मिलाकर कुल 2 लाख रुपये तक की बचत होगी। वहीं, SUV सेगमेंट में हैरियर और सफारी पर भी क्रमश: 1.94 लाख और 1.98 लाख रुपये तक की बचत मिलेगी। ये ऑफर 30 सितंबर 2025 तक मान्य होंगे और सिर्फ टाटा मोटर्स की अधिकृत डीलरशिप्स पर उपलब्ध होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें