Royal Enfield Flying Flea C6: अगर आप बाइक के शौकिन हैं तो यह खबर आपको पसंद जरूर आएगी। जी हां, दरअसल Royal Enfield ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea C6 का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में बाइक की टेस्टिंग को दिखाया गया है। जिसमें इसे लद्दाख के ऊंचाई वाले रास्ते पर आसानी से चढ़ाते हुए दिखाया गया है। आइए जानते हैं कि Royal Enfield Flying Flea C6 के टीजर में क्या कुछ खास दिखाया गया है?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें Royal Enfield Flying Flea C6 को दिखाया गया है। इस वीडियो में बाइक को लेह के मुश्किल रास्तों जैसे खड़ी चढ़ाई, ढलान, ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर टेस्ट किया गया। वीडियो में इसकी टेस्टिंग केवल राइडर और पीलियन दोनों के साथ अलग-अलग किया जा रहा है। टेस्टिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बाइक में दिए गए कई राइड मोड का टेस्ट किया जा रहा है। वहीं, इस दौरान Royal Enfield Himalayan Electric की एक झलक भी देखने के लिए मिली है, जो बताता है कि कंपनी द्वारा इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की टेस्टिंग की जा रही है।
Royal Enfield Flying Flea C6 के फीचर्स
Royal Enfield Flying Flea C6 इलेक्ट्रिक बाइक की बात करें तो इसमें एक बेल्ट ड्राइव के साथ मिड-माउंटेड मोटर दिया गया है, जो 125 cc से लेकर 150 cc के बराबर पावर देता है। इस EV बाइक में LED हेडलाइट, स्प्लिट सीटिंग, TFT कंसोल, call/SMS अलर्ट, टच स्क्रीन यूनिट, डुअल चैनल ABS, ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स दिए गए है। इस बाइक को कंपनी साल 2026 में लॉन्च कर सकती है।
Royal Enfield Flying Flea C6 की कीमत
Royal Enfield Flying Flea C6 की (एक्स-शोरूम) कीमत 4.50 लाख रुपये तक हो सकती है। आपको भी ईवी बाइक पसंद है, तो आपके लिए Royal Enfield Flying Flea C6 बेस्ट होने वाली है। हालांकि, आपको यह बाइक खरीदने के लिए थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है।