Tesla Model Y in India: एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर एंट्री कर ली है। टेस्ला ने अपने 'Model Y' कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये रखी गई है। यह कार सिर्फ रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) वर्जन में उपलब्ध है, और इसका लॉन्ग-रेंज वेरिएंट 68 लाख रुपये में मिलेगा। इसके साथ ही टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना पहला भारतीय शोरूम खोलने का भी ऐलान किया है।
