Get App

Tesla Model Y: टेस्ला ने ₹60 लाख में लॉन्च की भारत में कार, लेकिन कुछ ही हफ्तों में घट सकते हैं दाम, जानिए कैसे?

Tesla Model Y in India: एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर एंट्री कर ली है। टेस्ला ने अपने 'Model Y' कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये रखी गई है। यह कार सिर्फ रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) वर्जन में उपलब्ध है, और इसका लॉन्ग-रेंज वेरिएंट 68 लाख रुपये में मिलेगा

Vikrant singhअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 3:39 PM
Tesla Model Y: टेस्ला ने ₹60 लाख में लॉन्च की भारत में कार, लेकिन कुछ ही हफ्तों में घट सकते हैं दाम, जानिए कैसे?
Tesla Model Y in India: भारत में टेस्ला की Model Y की कीमतें विदेशी बाजारों के मुकाबले ज्यादा है

Tesla Model Y in India: एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर एंट्री कर ली है। टेस्ला ने अपने 'Model Y' कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये रखी गई है। यह कार सिर्फ रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) वर्जन में उपलब्ध है, और इसका लॉन्ग-रेंज वेरिएंट 68 लाख रुपये में मिलेगा। इसके साथ ही टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना पहला भारतीय शोरूम खोलने का भी ऐलान किया है।

भारत में इतनी कीमत क्यों?

भारत में टेस्ला की Model Y की कीमतें विदेशी बाजारों के मुकाबले ज्यादा है। अमेरिका में Model Y की बेस कीमत 44,990 डॉलर यानी करीब 38.60 लाख है। इसके मुकाबले भारत में यह कार करीब 20 लाख रुपये महंगी है। चीन में भी इसकी कीमत करीब 31.5 लाख रुपये और जर्मनी में करीब 46 लाख रुपये है। भारत में कीमतें इसलिए ज्यादा हैं क्योंकि सरकार इंपोर्टेड कारों पर यहां 70% से 110% तक का भारी-भरकम इंपोर्ट्स ड्यूटी लगाती है। इसकी वजह से देश में इंपोर्टेड कारें महंगी हो जाती है।

एलॉन मस्क की चिंता

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क कई सालों से भारत के इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर चिंता जताते आ रहे हैं। साल 2021 में उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि "भारत में गाड़ियों पर लगने वाला इंपोर्ट ड्यूटी पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा है।" उनका कहना था कि टेस्ला भारत में फैक्ट्री लगाने से पहले यहां की मांग को परखना चाहती है। लेकिन इंपोर्ट ड्यूटी इतना अधिक हैं कि ग्राहक तक कार पहुंचने से पहले ही कीमत काफी बढ़ जाती है, जिससे मांग पर असर पड़ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें