Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। साल 2025 में जिस हिसाब से इस SUV की बिक्री हो रही है इस साल ये एसयूवी 2,00,000 यूनिट्स की सालाना बिक्री का आंकड़ा पार कर सकती है। हालांकि, एक ऐसी कार है जो इस पॉपुलर SUV को बिक्री के चार्ट में नंबर वन बनने से रोक रही है। वो कोई और नहीं बल्कि मारुति सुजुकी की वैगन आर है। मारुति सुजुकी वैगन आर 2025 (जनवरी-मई) में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है, जिसकी 88,494 यूनिट्स बिकी हैं। हालांकि, यह क्रेटा से सिर्फ 3,750 यूनिट्स ही आगे है, जिसकी 84,744 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की डिजायर है, इसकी 2025 के पहले पांच महीनों में 80,617 यूनिट्स की बिक्री हुए जिसके साथ यह कार सेडान सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। वहीं मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 79,823 यूनिट्स और मारुति सुजुकी ब्रेजा की 79,222 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
सालों से लोगों की नंबर वन पसंद बनी हुई है WagonR
वैगन आर मारुति की सबसे पुरानी और भरोसेमंद गाड़ियों में से एक है। यह साल 1999 में बाजार में आई थी और अब तक इसकी 32,00,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। इस हैचबैक की कीमत 5,78,500 रुपये से 7,61,500 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह कार पेट्रोल के साथ-साथ CNG में भी आती है। इसमें दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन हैं: 1.0-लीटर K-सीरीज Dual-Jet Dual-VVT (67 PS और 89 Nm) और 1.2-लीटर K-सीरीज Dual-Jet Dual-VVT (90 PS और 113 Nm)। इसमें 57 PS और 82 Nm के साथ 1.0-लीटर CNG वाला ऑप्शन भी है।
SUV सेगमेंट की दमदार प्लेयर है Hyundai Creta
क्रेटा भारतीय बाजार में हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। 2015 में लॉन्च हुई इस SUV की अब तक 12,52,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। क्रेटा पेट्रोल डीजल के साथ इंटरनल कंबस्टन इंजन (ICE) के साथ-साथ हाइब्रिड वेरिएंट में भी उपलब्ध है। हाल ही में कंपनी ने इसका EV वेरिएंट भी लॉन्च किया। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के साथ दो बैटरी ऑप्शन 42 kWh और 51.4 kWh आते है। छोटी बैटरी वाले वेरिएंट की रेंज 390 किमी है, जबकि बड़ी बैटरी वाला वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 473 किमी तक चल सकती है। बता दें कि क्रेटा ICE की कीमत 11.11 लाख रुपये से 20.50 लाख रुपये के बीच है।