Toyota Camry Sprint Edition शानदार फीचर्स और स्पोर्टी लुक के साथ हुआ लॉन्च, 48.5 लाख रुपये है कीमत

Toyota Camry Sprint Edition: क्या आप एक हाई बजट में स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक जैसे फोर व्हीलर की तलाश में हैं, अगर ऐसा है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Toyota Motors ने Toyota Camry Sprint Edition को लॉन्च किया है।

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 12:26 PM
Story continues below Advertisement
Toyota Camry Sprint Edition शानदार फीचर्स और स्पोर्टी लुक के साथ हुआ लॉन्च

Toyota Camry Sprint Edition: क्या आप एक हाई बजट में स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक जैसे फोर व्हीलर की तलाश में हैं, अगर ऐसा है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Toyota Motors ने Toyota Camry Sprint Edition को लॉन्च किया है। बता दें कि यह भारत में साल 2024 में लॉन्च हुई Toyota Camry का स्पेशल एडिशन है। अब आइए जानते हैं Toyota Camry Sprint Edition के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Toyota Camry Sprint Edition: पावर और इंजन

मैकेनिकल तौर पर कैमरी स्प्रिंट एडिशन स्टैंडर्ड हाइब्रिड वर्जन जैसा ही है। इसमें 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन टोयोटा की 5वीं जनरेशन हाइब्रिड सिस्टम के साथ मिलता है। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 230 पीएस है, जिसे ई-सीवीटी गियरबॉक्स के जरिए ट्रांसमिट किया जाता है। कंपनी का दावा है कि यह 25.49 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। जो अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर है। बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 किमी तक की वारंटी भी दी जा रही है।


Toyota Camry Sprint Edition: फीचर्स

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही सुविधाएं दी गई हैं। यह 9 एयरबैग, एक व्यापक ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरे, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मेमोरी फंक्शन के साथ 10-तरफा पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, HUD समेत और भी कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं। साथ ही Toyota Camry Sprint Edition वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मेमोरी फंक्शन के साथ 10-तरफा पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, HUD समेत और भी कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है।

Toyota Camry Sprint Edition: डिजाइन

इसे पांच शानदार कलर ऑप्शन में लेकर आया गया है, जो इमोशनल रेड और मैट ब्लैक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और मैट ब्लैक, सीमेंट ग्रे और मैट ब्लैक, प्रीशियस मेटल और मैट ब्लैक, डार्क ब्लू मेटैलिक और मैट ब्लैक है। इसके मैट ब्लैक को सभी पांच कलर के साथ पेश किया जाता है।

Camry Sprint Edition को आम कैमरी से अलग दिखाने के लिए कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम दी गई है, जहां बॉडी के कलर्स के साथ बोनट, रूफ और बूट पर मैट ब्लैक फिनिश मिलता है। इसमें मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स और खास स्पोर्ट्स किट दी गई है। जिसमें बदले हुए फ्रंट और रियर बॉडी किट्स और पीछे स्पॉइलर शामिल हैं। इन बदलावों से कैमरी का लुक ज्यादा आक्रामक और स्पोर्टी दिखाई देता है। इसमें डोर वार्निंग लैंप्स और एंबिएंट लाइटिंग भी हैं।

Toyota Camry Sprint Edition की कीमत

भारत में 2025 Toyota Camry को 48.5 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है। इसके Sprint Edition की कीमत 50 हजार रुपये ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Royal Enfield Flying Flea C6 का टीजर जारी, लेह में की गई टेस्टिंग, सामने आया शानदार लुक्स और फीचर्स

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 19, 2025 12:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।