अगर आप गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल, Toyota अपनी गाड़ियों पर इस महीने जबरदस्त डिस्काउंड दे रहा है। कंपनी की ओर से Glanza, Hilux, Hyryder, Taisor और Innova जैसे मॉडल्स पर 1,10,000 रुपए तक की भारी छूट दी जा रही है। अगस्त 2025 में टोयोटा मॉडल्स पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज/स्क्रैप बोनस, लॉयल्टी और अन्य बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। अब आइए जानते हैं, इस महीने Toyota के किन-किन मॉडल्स पर कितनी बचत का मौका मिल रहा है।
Toyota Glanza
इसके के बेस मॉडल E MT को छोड़कर ग्लेंजा पर अतिरिक्त लॉयल्टी रिवॉर्ड्स के साथ कुल 1,05,300 रुपए तक की छूट का फायदा मिल रहा है जिसमें 45,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 40 हजार रुपए का एक्सचेंज/स्क्रैप बोनस, 13,800 रुपए की 5 साल की वारंटी और 6,500 रुपए का कॉर्पोरेट/ सरकारी/ ग्रामीण लाभ शामिल है। यानी अगर आप इस महीने ग्लेंजा खरीदते हैं, तो आपको कीमत में बड़ी राहत मिलेगी।
Toyota Hyryder
Toyota Hyryder पर 28,000 कैश डिस्काउंट और 40,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंड दिया जा रहा है। इसके साथ ही 23,600 रुपए की एक्सटेंडेड वारंटी और 6500 रुपए के कॉर्पोरेट बेनिफिट दिए जा रहे हैं। E Neo Drive मॉडल के G और V वेरिएंट पर 67,000 लॉयल्टी, S वेरिएंट पर 65,000 लॉयल्टी, एंट्री लेवल E Neo वेरिएंट पर 80,600 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
Toyota Innova
टोयोटा की इस पॉपुलर कार पर इस समय 15 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 44 हजार रुपए की किट मिल रही है, जिससे ग्राहकों को कुल 59,400 रुपए तक की शानदार बचत का मौका मिल रहा है।
Toyota Taisor
इस मिड-साइज SUV के 1.0 लीटर टर्बो वेरिएंट पर ग्राहकों को 50,900 रुपए तक का लॉयल्टी बोनस, 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपए का एक्सचेंज/स्क्रैप बोनस, 3 हजार रुपए का कॉर्पोरेट लाभ और 17,900 रुपए की एक्सटेंडेड वारंटी का फायदा मिल रहा है।
Toyota Rumion
Maruti Suzuki Ertiga को टक्कर देने वाली इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट पर 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि इसके CNG वेरिएंट पर फिलहाल कोई छूट उपलब्ध नहीं है।