Credit Cards

Triumph Scrambler 400 X हुई महंगी, कीमत बढ़ने के बाद भी डिजाइन-फीचर्स में नहीं हुआ बदलाव

Triumph Scrambler 400 X Price: Triumph ने Thruxton 400 लॉन्च करने के साथ ही अपनी Scrambler 400 X बाइक की कीमत भी बढ़ा दी है। हालांकि, कीमत बढ़ने के बाद भी बाइक के डिजाइन और फीचर्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। अब Scrambler 400 X की नई एक्स-शोरूम कीमत 2.67 लाख हो गई है।

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
Triumph Scrambler 400 X की कीमत बढ़ी

Triumph Scrambler 400 X Price: Triumph ने Thruxton 400 लॉन्च करने के साथ ही अपनी Scrambler 400 X बाइक की कीमत भी बढ़ा दी है। हालांकि, कीमत बढ़ने के बाद भी बाइक के डिजाइन और फीचर्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। अब Scrambler 400 X की नई एक्स-शोरूम कीमत 2.67 लाख रुपये हो गई है, जो पहले की तुलना में ज्यादा है। अब आइए जानते हैं Scrambler 400 X बाइक के खास फीचर्स, पावर औऱ इंजन के बारे में।

पावरफुल इंजन से लैस

Triumph Scrambler 400 X में 398cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 39.5 bhp की पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जिसमें स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है, जिससे गियर बदलना और भी स्मूथ हो जाता है।


सस्पेंशन और ब्रेकिंग

सस्पेंशन के लिए, इसमें फ्रंट पर 150mm के ट्रैवल के साथ 43mm का अपसाइड-डाउन फोर्क दिया गया है। रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक सेटअप दिया गया है, जो ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों स्थितियों में आरामदायक राइड देने का काम करता है। ब्रेक की बात करें तो फ्रंट में 300mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 230mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही डुअल चैनल ABS भी मिलता है, जिसमें ऑफ-रोड राइडिंग के लिए रियर ABS को बंद करने की सुविधा भी दी गई है।

डुअल-पर्पज टायर्स से मिलती है  शानदार स्टेबिलिटी

Triumph Scrambler 400 X में फ्रंट में 19-inch और रियर में 17-inch के वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, जिन पर डुअल-पर्पज टायर्स लगे होते हैं। यह टायर्स हर तरह की सड़क और ऑफ-रोड कंडीशन में शानदार ग्रिप और स्टेबिलिटी देते हैं।

कितनी बढ़ी कीमत?

Triumph Scrambler 400 X की कीमत में 1,731 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके दाम में बढ़ोतरी के बाद अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,67,731 रुपये हो गई है। इसके साथ ही Triumph की एक और पॉपुलर बाइक Speed 400  की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। जिससे उसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपय हो गई है। इन दोनों ही बाइक में कीमत की बढ़ोतरी के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अब किन रंगों में मिलेगी Scrambler 400 X?

2025 अपडेट के तहत Triumph Scrambler 400 X को कुछ नए कलर ऑप्शन्स मिले थे, जो अब भी उपलब्ध हैं। इसमें फ्यूजन व्हाइट के साथ मैट खाकी ग्रीन, फैंटम ब्लैक के साथ वोल्केनो रेड, फैंटम ब्लैक के साथ पर्ल मेटैलिक व्हाइट और सिल्वर आइस के साथ फैंटम ब्लैक कलर जैसे बेहतरीन ऑप्शन शामिल हैं। हालांकि, इस बार के अपडेट में कोई नया रंग या ग्राफिक्स शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें : Harley-Davidson की इन दो बाइक पर मिल रही भारी छूट, फीचर्स और लुक के मामले हैं जबदस्त

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।