Xiaomi SUV YU7: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi Corp. के हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक SUV YU7 लॉन्च की। लॉन्च के बाद इसे मार्केट से जबरदस्त रिस्पांस मिला। Xiaomi को इस गाड़ी के लॉन्च के पहले घंटे में 289,000 ऑर्डर मिले। इससे कंपनी के शेयर 8% चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। बता दें कि कंपनी ने 26 जून को 253,500 युआन ($35,360) की कीमत वाली YU7 को लॉन्च किया। यह SUV अमेरिकी कंपनी Tesla की मॉडल Y को कड़ी टक्कर देने वाली है।