Budget 2025: सरकार बजट में मजदूरों और कामगरों को राहत देगी। मोदी सरकार तीसरे टर्म के पहले बजट में असंगठित सेक्टर को ध्यान में रखकर चलाई जा रही अटल पेंशन योजना पर मिलने वाले पेंशन का अमाउंट बढ़ाएगी। अभी अटल पेंशन योजना में अधिकतम 5,000 रुपये पेंशन मिलती है। असंगठित सेक्टर काफी समय से अटल पेंशन के तहत मिलने वाले पेंशन का पैसा बढ़ाने की मांग लगातार कर रहा है। हालांकि, अगर अब सूत्रों की माने तो सरकार बजट में अटल पेंशन के तहत मिलने वाली पेंशन का पैसा बढ़ाकर 10,000 रुपये कर सकती है। यह प्रस्ताव मंजूरी के अंतिम चरण में है।
बजट में होगा अटल पेंशन योजना पेंशन बढ़ने का ऐलान
इसी हफ्ते शनिवार 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। एक सरकारी अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया कि न्यूनतम पेंशन गारंटी को बढ़ाकर 10,000 रुपये करने का प्रस्ताव अंतिम चरण में है। इस पर सरकार की तरफ से लगभग सहमति बन चुकी है। ऐसा हो सकता है कि बजट में इसे लेकर ऐलान किया जाए।
कब शुरू की गई थी अटल पेंशन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2025 को यह स्कीम लॉन्च की थी। अटल पेंशन योजना एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। अटल पेंशन योजना का मकसद मजदूर, कामगर, बुजुर्ग, खासतौर पर गरीब तबके से जुड़े लोगों को आर्थिक सुरक्षा देना है। इस योजना का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया। फिलहाल, इस स्कीम के तहत निवेश करने पर 60 साल के बाद लोगों को 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की पेंशन मिलती है। 40 साल की उम्र इन निवेश योजना में एंटर करने की मैक्सिम लिमिट है।
7 करोड़ लोग अटल पेंशन योजना से जुड़ चुके हैं लोग
अक्टूबर 2024 के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के दौरान अटल पेंशन योजना के तहत 7 करोड़ से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। ये योजना पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) चला रहा है। योजना के तहत लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने उनके निवेश के मुताबिक 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये या 5,000 रुपये अधिकतम न्यूनतम गारंटीड पेंशन मिलती है। पेंशन की अमाउंट आपके योगदान पर निर्भर करती है।
उम्र के अनुसार इतना करना होगा निवेश
उदाहरण के लिए यदि कोई 18 साल की उम्र में 1,000 रुपये मंथली पेंशन के लिए पैसा जमा करता है तो उसे हर महीने 42 रुपये देना होगा। 5,000 रुपये की पेंशन के लिए अधिकतम 1,454 रुपये पेंशन देनी होगी। अगर 5,000 रुपये की पेंशन के लिए 18 साल की उम्र से निवेश करना शुरू करते हैं, तो यही पैसा कम हो जाएगा।
यह योजना 18 से 40 साल के लोग योजना में निवेश कर सकते हैं। आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए। इनकम टैक्स देने वाले लोग इस योजना के पात्र नहीं है। पेंशन अमाउंट के अनुसार योगदान का पैसा अलग-अलग होता है।
अपने बैंक में जाएं, जहां आपका सेविंग अकाउंट है। बैंक से रजिस्ट्रेशन फॉर्म लें या उनकी वेबसाइट से डाउनलोड करें। फॉर्म में सही जानकारी भरें और पेंशन ऑप्शन का विकल्प चुनें। फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करें। एप्लिकेशन स्वीकार होने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज मिल जाएगा।
अपने बैंक पोर्टल या मोबाइल बैंकिंग ऐप पर जाएं। लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें। 'सोशल सिक्योरिटी स्कीम' या 'अटल पेंशन योजना' सर्च करें। एप्लिकेशन फॉर्म भरें और सभी जरूरी जानकारी दें। मंथली योगदान के लिए ऑटो-डेबिट की सहमति दें। फॉर्म सबमिट करने से पहले जानकारी को वैरिफाई करें और फिर सबमिट कर दें।