Get App

लाइव ब्लॉग

Edited By: Moneycontrol News JANUARY 02, 2025 / 4:10 PM IST

Budget 2025 Expectations Highlights: शेयरों पर STT खत्म करने की मांग, MSME के लिए सरल बनाया जाए टैक्सेशन सिस्टम

Budget 2025 Expectations Highlights: यूनियन बजट 2025 वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का लगातार 8वां बजट होगा। साल 2019 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से सीतारमण अब तक 7 फुल बजट और 1 इंटरिम बजट पेश कर चुकी हैं

India Budget 2025 Highlights: 1 फरवरी को पेश होने जा रहे केंद्रीय बजट 2025 में सरकार पूंजीगत खर्च के टारगेट में बड़ा इजाफा कर सकती है। पिछले साल इंटरिम बजट 2024 में सरकार ने पूंजीगत खर्च के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये का टारगेट तय किया था। जुलाई में पेश यूनियन बजट 2024 में इस टारगेट में कोई बदलाव नहीं किया था। इसके अलावा बजट में फिस्कल डेफिसिट के लिए 4.5 प्रतिशत का टारगेट तय किया जा

Budget 2025 Highlights: अभी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती GDP ग्रोथ बढ़ाने की है।
Budget 2025 Highlights: अभी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती GDP ग्रोथ बढ़ाने की है।
JANUARY 02, 2025 / 4:05 PM IST

Budget 2025 Live: कितने बजे पेश होगा बजट

बजट 2025 को 1 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। बजट को संसद के बजट सत्र में पेश किया जाता है। बजट सत्र कब से शुरू होकर कब तक चलेगा, इस बारे में घोषणा किया जाना अभी बाकी है। इस बार बजट शनिवार को पेश किया जाने वाला है।

    JANUARY 02, 2025 / 3:53 PM IST

    Budget 2025 Live: रेलवे को मिलेगा बड़ा तोहफा!

    कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार आने वाले बजट में रेलवे पर फोकस बढ़ा सकती है और रेल बजट में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी कर सकती है। इस बार रेलवे के लिए 3 लाख करोड़ तक का आवंटन किया जा सकता है। इस आवंटन से रेलवे के पैसेंजर ट्रांसपोर्ट सिस्टम में बड़े बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा बजट 2025 में रेलवे के लिए कई नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया जा सकता है।

      JANUARY 02, 2025 / 3:38 PM IST

      Budget 2025 Live: शेयरों पर खत्म हो STT

      पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) का कहना है कि अब LTCG टैक्स अन्य एसेट्स के बराबर है। इसलिए शेयरों पर सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) समाप्त कर दिया जाना चाहिए। इससे निवेशकों पर टैक्स का बोझ कम होगा और शेयर बाजार में अधिक भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। यह भी सुझाव है कि व्यक्तियों और लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप फर्म्स के लिए टैक्स रेट को घटाकर 25% कर दिया जाए।

        JANUARY 02, 2025 / 3:23 PM IST

        Budget 2025 Expectations Live: MSME के लिए टैक्सेशन सिस्टम सरल बनाने का सुझाव

        एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ASSOCHAM) ने MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए प्रिजंप्टिव टैक्सेशन का दायरा बढ़ाने की बात कही है। प्री-बजट मीटिंग में कहा गया कि MSME के लिए टैक्सेशन सिस्टम को सरल और विवाद मुक्त बनाया जाना चाहिए।

          JANUARY 02, 2025 / 2:56 PM IST

          Budget 2025 Expectations Live: घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री को बूस्ट देने के लिए इन उपायों की मांग

          इंडस्ट्री बॉडी ICEA ने सरकार को बजट 2025-26 के लिए अपने सुझावों को लेकर एक चिट्ठी सौंपी है, जिसमें 7 महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल हैं। इन प्रस्तावों में मौजूदा ड्यूटी स्ट्रक्चर को 3+1 के आसान स्लैब सिस्टम से रिप्लेस करना; फ्लेक्सिबल प्रिंटेड सर्किट असेंबली, कैमरा मॉड्यूल, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली और कनेक्टर्स के पार्ट्स और इनपुट्स पर 2.5% ड्यूटी की छूट, 10% ड्यूटी पर नए HSN कोड के तहत FPCAs की एक अलग कैटेगरी बनाया जाना, घरेलू टीवी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए ओपन सेल के लिए सब-असेंबली इनपुट पर ड्यूटी को 0% तक कम किया जाना, इंडक्टर कॉइल मॉड्यूल पर जटिल ड्यूटी का हल निकालना, वित्त वर्ष 2026 के बाद भी हियरेबल्स और उनके कंपोनेंट्स के लिए चरणबद्ध मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम के लाभों को जारी रखा जाना और कार डिस्प्ले इनपुट पर शुल्क में छूट देना शामिल है।

            JANUARY 02, 2025 / 2:38 PM IST

            Budget 2025 Expectations Live: पूंजीगत खर्च में हो सकती है बड़ी वृद्धि

            सरकार पूंजीगत खर्च के टारगेट में बड़ा इजाफा कर सकती है। पिछले साल इंटरिम बजट 2024 में सरकार ने पूंजीगत खर्च के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये का टारगेट तय किया था। जुलाई में पेश यूनियन बजट 2024 में इस टारगेट में कोई बदलाव नहीं किया था।

              JANUARY 02, 2025 / 2:19 PM IST

              Budget 2025 Expectations Live: GDP ग्रोथ बढ़ाना सबसे बड़ी चुनौती

              अभी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती GDP ग्रोथ बढ़ाने की है। ऐसे में बजट में सरकार इकोनॉमी और स्टॉक मार्केट की तस्वीर बदलने के लिए बड़े ऐलान कर सकती है। FY25 की दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ घटकर 5.4 प्रतिशत पर आ गई। इससे पहले कि इसमें और गिरावट आए, इसे बढ़ाने के जल्द उपाय करने होंगे।

                JANUARY 02, 2025 / 2:04 PM IST

                Budget 2025 Expectations Live: हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर की मांग

                हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर ने प्री-बजट मीटिंग में कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली मशीनों और दवाइयों पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग की। टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर कैलाश शर्मा ने मांग की कि LINAC पर ड्यूटी में कटौती की जाए। बैठक में एलिमेंट्री चाइल्ड केयर, रिसर्च, वोकेशनल ट्रेनिंग के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

                  JANUARY 02, 2025 / 1:47 PM IST

                  Budget 2025 Live: ये मुद्दे भी हो सकते हैं डिस्कस

                  वित्त मंत्री के साथ आज की मीटिंग में कॉस्ट ऑफ ट्रांजेक्शन में कमी लाने का मामला भी उठ सकता है। इसके अलावा STT यानि सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स और CTT यानि कमोडिटी ट्रांजेक्शन टैक्स के रिव्यू की मांग भी उठ सकती है। ये दोनों कैपिटल मार्केट के लिए एक बड़ा मुद्दा हैं। साथ ही NBFCs टैक्स में राहत और नियमों में ढील की मांग कर सकती हैं।

                    JANUARY 02, 2025 / 1:32 PM IST

                    Budget 2025 Live: आज की प्री-बजट मीटिंग में किन चीजों पर हो सकती है चर्चा

                    फाइनेंशियल सेक्टर और कैपिटल मार्केट के दिग्गजों के साथ वित्त मंत्री की 2 जनवरी को होने वाली प्री-बजट मीटिंग में डिपॉजिट ग्रोथ बढ़ाने के लिए बचत पर टैक्स इंसेंटिव की मांग संभव है। इसके अलावा इंफ्रा में निवेश, टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन, डिजिटल सर्विस, कैपिटल और फाइनेंशियल मार्केट में साइबर सिक्योरिटी, कैपिटल मार्केट में टैक्स में राहत जैसे मुद्दे भी डिस्कस हो सकते हैं।

                      JANUARY 02, 2025 / 1:19 PM IST

                      Budget 2025 Live: फार्मा सेक्टर की डिमांड्स

                      इस साल फार्मा सेक्टर की बजट विश लिस्ट का मुख्य जोर हेल्थकेयर की क्वालिटी बढ़ाने और रिसर्च एंड डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के प्रयासों पर है। उद्योग सूत्रों का कहना है कि टैक्स के मोर्चे पर मुख्य सुझाव इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 115BAB के तहत टैक्स राहत के लिए है, विशेष रूप से केवल फार्मास्युटिकल R&D में लगी कंपनियों के लिए। सेक्शन 115BAB 1 अक्टूबर, 2019 को या उसके बाद स्थापित नई रजिस्टर्ड मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को 15% कॉरपोरेट टैक्स की इजाजत देता है। सूत्रों ने कहा कि सेक्टर चाहता है कि R&D कंपनियों को कम टैक्सेशन के इस लाभ के लिए पात्र कंपनियों की सूची में शामिल किया जाए।

                        JANUARY 02, 2025 / 1:05 PM IST

                        Budget 2025 Live: मोहनदास पई ने भी की टैक्स में कमी की मांग

                        इंफोसिस के पूर्व सीएफओ मोहनदास पई ने सरकार से इनकम टैक्स में कमी करने की मांग की है। पई ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में राहत देने की गुजारिश की है। पई ने कहा है कि मिडिल क्लास के लिए पिछले कुछ सालों में परेशानियां बढ़ी हैं। ज्यादा टैक्स की वजह से मिडिल क्लास के हाथ में खर्च के लिए ज्यादा पैसे नहीं बच रहे हैं। खर्चे ज्यादा हैं और इनकम में होने वाली वृद्धि कम है।

                          JANUARY 02, 2025 / 12:50 PM IST

                          Budget 2025 Live: 31 जनवरी को आएगा इकोनॉमिक सर्वे

                          1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट पेश किए जाने से एक दिन पहले 31 जनवरी को इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा। सरकार की तरफ से जल्द इस बारे में औपचारिक ऐलान होने की उम्मीद है। इकोनॉमिक सर्वे में इकोनॉमी की सेहत, संभावनाओं और उसके रास्ते की चुनौतियों के बारे में पूरी जानकारी होती है। 1950 से 1964 के बीच इकोनॉमिक सर्वे को बजट के साथ पेश किया जाता था। उसके बाद इसे अलग से पेश किया जाने लगा।

                            JANUARY 02, 2025 / 12:39 PM IST

                            Budget 2025 Expectations Live: 4.5% रह सकता है फिस्कल डेफिसिट का टारगेट

                            बजट 2025 में अगले वित्त वर्ष के फिस्कल डेफिसिट यानि राजकोषीय घाटे के टारगेट का ऐलान किया जाएगा। अप्रैल से नवंबर 2024 के बीच फिस्कल डेफिसिट के 8.47 प्रतिशत के आकंड़े से सरकार खुश है। यह पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के 16.13 लाख करोड़ रुपये के टारगेट का 52.5 प्रतिशत है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 9.07 लाख करोड़ रुपये के फिस्कल डेफिसिट से भी कम है। इससे सरकार के यूनियन बजट 2025 में फिस्कल डेफिसिट के लिए 4.5 प्रतिशत का टारगेट तय करने की संभावना बढ़ गई है।

                              JANUARY 02, 2025 / 12:18 PM IST

                              Budget 2025 Expectations Live: ग्रामीण अर्थव्यवस्था और रोजगार के लिए किए जाएं उपाय

                              डेलॉय ने रूरल इकोनॉमी पर फोकस बढ़ाने की सलाह दी है। साथ ही रोजगार के मौके बढ़ाने के उपाय करने का सुझाव भी दिया है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बड़ी संख्या में रोजगार के मौके पैदा किए जा सकते हैं। मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए PLI स्कीम का दायरा बढ़ाना चाहिए। खासकर उभरते सेक्टर्स को इसके दायरे में शामिल करने की जरूरत है।

                                JANUARY 02, 2025 / 12:05 PM IST

                                Budget 2025 Expectations Live: कंसल्टेंसी फर्म डेलॉय के क्या सुझाव

                                डेलॉय की सलाह है कि सरकार को बजट में इनकम टैक्स की बेसिक एग्जेंप्शन लिमिट बढ़ानी चाहिए। अभी ओल्ड रीजीम में यह लिमिट 2.5 लाख रुपये है। इसे बढ़ाकर सालाना 3.5 लाख रुपये करने की जरूरत है। साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन भी बढ़ाने की सलाह है। अभी इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 50,000 रुपये है। इसे बढ़ाकर 75,000 रुपये करना चाहिए।

                                  JANUARY 02, 2025 / 11:50 AM IST

                                  Budget 2025 Expectations Live: सीनियर सिटीजंस को राहत की उम्मीद

                                  बजट 2025 से बुजुर्गों को टैक्स सहित रुपये-पैसे के मामले में राहत मिलने की उम्मीद है। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को इनकम टैक्स की पुरानी व्यवस्था में सीनियर सिटीजंस के लिए टैक्स एग्जेंप्शन लिमिट बढ़ाकर 5,00,000 रुपये कर देनी चाहिए। सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए इसे बढ़ाकर सालाना 10,00,000 रुपये कर देना चाहिए। इससे बुजुर्गों को बड़ी राहत मिलेगी। 60 साल और इससे ज्यादा के लोग सीनियर सिटीजन और 80 वर्ष और इससे ज्यादा के लोग सुपर सीनियर सिटीजन कैटेगरी में आते हैं।

                                    JANUARY 02, 2025 / 11:36 AM IST

                                    Budget 2025 Expectations Live: पीएम-किसान का पैसा बढ़ाने की सिफारिश

                                    बजट में सरकार से पीएम-किसान योजना के तहत वार्षिक भुगतान को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये करने का सुझाव भी दिया गया है। स्कीम के तहत पात्र किसानों को 2000 रुपये की 3 किस्तों में एक साल के अंदर 6000 रुपये मिलते हैं। ऐसी भी चर्चा है कि स्कीम के तहत धनराशि बढ़ाकर 10000 रुपये की जा सकती है। पीएम-किसान के तहत मिलने वाला पैसा बढ़ना, किसानों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है।

                                      JANUARY 02, 2025 / 11:23 AM IST

                                      Budget 2025 Live: कंजंप्शन वाउचर का सुझाव

                                      CII ने कम आय वाले समूहों को टारगेट करते हुए कंजंप्शन वाउचर शुरू करने का सुझाव भी दिया है, ताकि तय अवधि में कुछ खास चीजों और सर्विसेज की मांग को बढ़ावा दिया जा सके। वाउचर को विशिष्ट सामान और सर्विसेज पर खर्च करने के लिए तैयार किया जा सकता है और खर्च सुनिश्चित करने के लिए यह एक तय अवधि जैसे 6-8 महीने के लिए वैध हो सकता है।

                                        JANUARY 02, 2025 / 11:03 AM IST

                                        Budget 2025 Live: ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी की जाए कम

                                        भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट के लिए अपने सुझावों में ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का सुझाव दिया है। सीआईआई ने कहा कि खपत बढ़ाने के लिए खासकर निम्न आय स्तर पर यह छूट दी जानी चाहिए, क्योंकि ईंधन की कीमतें महंगाई को काफी बढ़ाती हैं। सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी, पेट्रोल के रिटेल प्राइस का लगभग 21 प्रतिशत और डीजल के मामले में 18 प्रतिशत है। मई 2022 से इन शुल्कों को वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में लगभग 40 प्रतिशत की कमी के अनुरूप एडजस्ट नहीं किया गया है। ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने से महंगाई को कम करने में मदद मिलेगी।

                                          JANUARY 02, 2025 / 10:50 AM IST

                                          Budget 2025 Live: इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर क्षेत्र में R&D, इनोवेशन को मिले बढ़ावा

                                          इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर निर्यात संवर्धन परिषद (ESC) ने डिजाइन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना में और अधिक सुधार की वकालत की है। ESC ने इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास (R&D) और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन की जोरदार वकालत की है। इसके अलावा भारत में अनुसंधान एवं विकास को आगे बढ़ाने और पेटेंट/डिजाइन दाखिल करने के लिए अपने कारोबार का 3 प्रतिशत से अधिक खर्च करने वाली भारतीय कंपनियों के लिए अतिरिक्त आयकर छूट की भी मांग की गई है।

                                            JANUARY 02, 2025 / 10:35 AM IST

                                            Budget 2025 Live: रियल एस्टेट कंपनियों की उम्मीदें बजट पर टिकीं

                                            भारत में 2024 में नए घरों की बिक्री में महामारी के बाद पहली बार गिरावट आई। घर की कीमतों में तेज वृद्धि और कर्ज की ऊंची लागत के कारण घर खरीदार कम हुए। रियल एस्टेट उद्योग अब अनुकूल आर्थिक स्थितियों के लिए आगामी बजट पर नजर गड़ाए है। इसके बाद ही मांग फिर से बढ़ने की उम्मीद है। रियल एस्टेट डेवलपर की लंबे समय से मांग है कि आयकर अधिनियम के तहत हाउसिंग लोन के ब्याज पर डिडक्शन लिमिट में वृद्धि की जाए, ताकि घरों की बिक्री को बढ़ावा दिया जा सके।

                                              JANUARY 02, 2025 / 10:17 AM IST

                                              Budget 2025 Live: पर्सनल इनकम टैक्स रेट्स घटाने की मांग

                                              मिडिल क्लास के हाथों में खर्च करने के लिए ज्यादा पैसा रहे, इसके लिए सरकार से वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट में पर्सनल इनकम टैक्स रेट्स में कमी की मांग की गई है। साथ ही ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी में कमी और रोजगार वाले क्षेत्रों को प्रोत्साहन देने की जरूरत पर भी जोर दिया गया है। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की ओर से सुझाव है कि 20 लाख रुपये तक की आय पर आयकर दर में कुछ छूट दी जानी चाहिए, ताकि खपत को बढ़ावा मिले और बदले में रेवेन्यू में भी उछाल आए।

                                                JANUARY 02, 2025 / 10:01 AM IST

                                                Budget 2025 Expectations Live: खाद्य तेलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान

                                                यूनियन बजट 2025 में सरकार देश में खाद्य तेलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। सरकार हर उस चीज का उत्पादन देश में बढ़ाना चाहती है, जिसका अभी ज्यादा आयात होता है। भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड से पाम तेल का आयात करता है। पाम ऑयल की कीमतें 2024 में 22 प्रतिशत बढ़ी हैं। इससे देश का इंपोर्ट बिल भी बढ़ा है। देश में खाद्य तेलों की कुल खपत में पाम ऑयल की बड़ी हिस्सेदारी है।

                                                  JANUARY 02, 2025 / 9:57 AM IST

                                                  Budget 2025 Expectations Live: FICCI ने क्या की अपील

                                                  फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री यानि FICCI ने सरकार से खपत बढ़ाने के लिए पूंजीगत व्यय बढ़ाने, टैक्स को सरल बनाने और सुधारों पर फोकस करने की अपील की है। आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री के पास 5 सप्ताह से भी कम समय बचा है। इसलिए परामर्श पूरे जोरों पर है। पूंजीगत व्यय बढ़ाने से लेकर हेल्थकेयर बजट बढ़ाने और स्वतंत्र विवाद समाधान निकाय बनाने तक, FICCI ने कई सिफारिशें रखी हैं।

                                                    JANUARY 02, 2025 / 9:42 AM IST

                                                    Budget 2025 Expectations Live: फाइनेंशियल सेक्टर, कैपिटल मार्केट की प्री-बजट मीटिंग आज

                                                    बजट 2025 को लेकर वित्त मंत्रालय के पास लगातार अपेक्षाएं और सुझाव आ रहे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 2 जनवरी को फाइनेंशियल सेक्टर और कैपिटल मार्केट के रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ प्री-बजट मीटिंग करने वाली हैं।

                                                      JANUARY 02, 2025 / 9:42 AM IST

                                                      Budget 2025 Expectations Live: 1 फरवरी को खुले रहेंगे शेयर बाजार

                                                      बजट 2025 को शनिवार, 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाना है। बजट पेश किए जाने के चलते शनिवार को शेयर बाजार खुले रहेंगे। इक्विटी बाजारों में जहां दोपहर 3:30 बजे तक नियमित कारोबार होगा, वहीं कमोडिटी डेरिवेटिव बाजार में शाम 5 बजे तक कारोबार होगा।

                                                        JANUARY 02, 2025 / 9:42 AM IST

                                                        Budget 2025 Expectations Live

                                                        मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।