Budget 2025 Expectations Live: घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री को बूस्ट देने के लिए इन उपायों की मांग
इंडस्ट्री बॉडी ICEA ने सरकार को बजट 2025-26 के लिए अपने सुझावों को लेकर एक चिट्ठी सौंपी है, जिसमें 7 महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल हैं। इन प्रस्तावों में मौजूदा ड्यूटी स्ट्रक्चर को 3+1 के आसान स्लैब सिस्टम से रिप्लेस करना; फ्लेक्सिबल प्रिंटेड सर्किट असेंबली, कैमरा मॉड्यूल, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली और कनेक्टर्स के पार्ट्स और इनपुट्स पर 2.5% ड्यूटी की छूट, 10% ड्यूटी पर नए HSN कोड के तहत FPCAs की एक अलग कैटेगरी बनाया जाना, घरेलू टीवी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए ओपन सेल के लिए सब-असेंबली इनपुट पर ड्यूटी को 0% तक कम किया जाना, इंडक्टर कॉइल मॉड्यूल पर जटिल ड्यूटी का हल निकालना, वित्त वर्ष 2026 के बाद भी हियरेबल्स और उनके कंपोनेंट्स के लिए चरणबद्ध मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम के लाभों को जारी रखा जाना और कार डिस्प्ले इनपुट पर शुल्क में छूट देना शामिल है।