लगातार कई दिनों तक गिरावट के बाद आप 14 जनवरी को मार्केट के हरे निशान में बंद होने से उत्साहित हैं? अगर हां तो आपके लिए यह जान लेना ठीक रहेगा कि अभी मार्केट का सेंटिमेंट नहीं बदला है। ग्रीन-पोर्टफोलियो के को-फाउंडर दिवम शर्मा ने कहा है कि बजट तक मार्केट में और 5-7 फीसदी की गिरावट आ सकती है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी। अक्टूबर 2024 में स्टॉक मार्केट में गिरावट शुरू हुई थी। तब से मार्केट लगातार गिर रहा है।