Credit Cards

Budget for Renewable Energy: सरकार रिन्यूएबल एनर्जी के लिए ऐलोकेशन बढ़ाएगी, रॉकेट बन जाएंगे ये स्टॉक्स

सरकार ने पिछले साल बजट में मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (एमएनआरई) के लिए 19,100 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। यह एक साल पहले के संशोधित अनुमान से 143 फीसदी ज्यादा था। इस साल भी यूनियन बजट में रिन्यूएबल एनर्जी के लिए आवंटन बढ़ने की उम्मीद है

अपडेटेड Jan 20, 2025 पर 5:33 PM
Story continues below Advertisement
पिछले साल MNRE के ऐलोकेशन में ज्यादा इजाफा की बड़ी वजह पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना थी।

सरकार पावर सेक्टर खासकर रिन्यूएबल एनर्जी के लिए ऐलोकेशन बढ़ाने जा रही है। सरकार ने पिछले साल बजट में मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (एमएनआरई) के लिए 19,100 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। यह एक साल पहले के संशोधित अनुमान से 143 फीसदी ज्यादा था। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के प्रतिनिधियों का कहना है कि 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में भी रिन्यूएबल एनर्जी पर सरकार का फोकस जारी रहने की उम्मीद है।

पिछले साल MNRE के बजट में हुआ था बड़ा इजाफा

पिछले साल MNRE के ऐलोकेशन में ज्यादा इजाफा की बड़ी वजह पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना थी। एंबिट कैपिटल के सत्यजीत जैन ने कहा कि पिछले साल सरकार ने पीएम सोलर रूफटॉप प्रोग्राम और पंप स्टोरेज प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इसके लिए सब्सिडी से अगले 2-3 सालों में 30 GW रूफटॉप सोलर कैपेसिटी हासिल करने में मदद मिल सकती है। रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल जैसे-जैसे बढ़ेगा वैसे-वैसे स्टोरेज सॉल्यूशंस की मांग बढ़ेगी।


इन कंपनियों के स्टॉक्स में आ सकती है तेजी

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजट में रिन्यूएबल एनर्जी के लिए आवंटन बढ़ने का फायदा रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी कंपनियों को होगा। इनमें Tata Power, Adani Green Energy, Inox Wind, Borosil Renewables और Orient Green Power शामिल हैं। बजट के बाद इन कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी दिख सकती है। अभी निवेश करने पर इन स्टॉक्स में अच्छी कमाई हो सकती है।

अदाणी ग्रीन के शेयर अट्रैक्टिव लेवल पर

Tata Power का प्रदर्शन अच्छा रहा है। बीते तीन सालों में कंपनी की EPS ग्रोथ 51 फीसदी और रेवेन्यू ग्रोथ 23 फीसदी रही है। एनालिस्ट ने टाटा पावर के शेयरों के लिए 583 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। 20 जनवरी को कंपनी का शेयर 0.19 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 374.30 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक साल में टाटा पावर के शेयर ने सिर्फ 8 फीसदी रिटर्न दिया है। Adani Green का शेयर 20 जनवरी को 1 फीसदी गिरकर 1,066 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक साल में यह स्टॉक 36 फीसदी गिरा है।

यह भी पढ़ें: Union Budget 2025: सरकार के ये तीन ऐलान मार्केट में भर सकते हैं जोश, अक्टूबर से जारी गिरावट की हो जाएगी भरपाई

आईनॉक्स विंड का स्टॉक एक साल में 57 फीसदी चढ़ा है

Inox wind का शेयर 20 जनवरी को 1.64 फीसदी चढ़कर 169 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक साल में इस स्टॉक ने करीब 57 फीसदी रिटर्न दिया है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स का शेयर 20 जनवरी को 2 फीसदी गिरकर 562 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक साल में यह स्टॉक 0.80 फीसदी गिरा है। Orient Green Power का शेयर 20 जनवरी को 2.37 फीसदी चढ़कर 16.83 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक साल में यह शेयर 23 फीसदी गिरा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।