Union budget 2025 : बजट पर सभी की अपनी अपनी विशलिस्ट है। बड़े ब्रोकरेज इस बजट में क्या देखना चाहते हैं। आइए देखते है कि एक्सिस कैपिटल की बजट से क्या उम्मीदें हैं। एक्सिस कैपिटल का कहना ही कि बजट में इंफ्रा,अफोर्डेबल हाउसिंग और रियल एस्टेट को बढ़ावा मिलना चाहिए। पावर सेक्टर के लिए खास कदम उठाए जाने की जरूरत है। सोलर एनर्जी की वैल्यू चेन के लिए PLI जैसी स्कीम लाई जानी चाहिए। रूफटॉप सोलर को ज्यादा आवंटन मिलना चाहिए।
एक्सिस कैपिटल की वित्त मंत्री से यह मांग भी है कि देश में घरेलू मेटल कंपनियों को बढ़ावा मिलना चाहिए। सस्ते इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी लगना चाहिए। एक्सिस का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 के लिए एक्सपेंडिचर में 8 फीसदी, कैपेक्स में 10 फीसदी और वेज एंड पेंशन पर होने वाले आवंटन में 7 फीसदी का इजाफा हो सकता है।
एक्सिस कैपिटल का मानना है कि आगामी बजट में वित्तीय अनुशासन पर फोकस बना रहेगा। वित्त वर्ष 2026 के वित्तीय घाटे का लक्ष्य करीब 4.5 फीसदी संभव है। टैक्स रेवेन्यू में कम ग्रोथ का बड़ा रिस्क है। ये वित्तीय अनुशासन के लिए एक चुनौती है। कैपेक्स और घटा तो ग्रोथ को लेकर चिंता बढ़ेगी।
एक्सिस कैपिटल को बजट के नजरिए से अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स, मारुति, ओबेरॉय रियल्टी, इंडियन होटल्स, प्राज इंडस्ट्रीज, वी-मार्ट और राइट्स लिमिटेड के शेयर पसंद हैं। वहीं, पसंदीदा थीम की बात करें तो इसमें ग्रामीण, इंफ्रा, कंजम्पशन, पावर रिफॉर्म और डाटा सेंटर शामिल है। ग्रामीण थीम पर ब्रोकरेज को M&M, इंफ्रा थीम में एफ्कॉन इंफ्रा, कंजम्पशन थीम में विशाल मेगा मार्ट, पावर रिफॉर्म थीम में टाटा पावर और डाटा सेंटर थीम में अनंतराज शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।