Credit Cards

Budget Intraday Top Calls: आज इंट्राडे में इन 4 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद चार दिग्गजों ने खेला दांव

Mahindra and Mahindra के स्टॉक पर Axis Securities के राजेश पालवीय का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Mahindra and Mahindra का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 3100 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 3008 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 2980 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 10:24 AM
Story continues below Advertisement
Coal India पर Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 390 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 425 रुपये के लेवल तक गिर सकता है

Budget 2025 Intraday Top Calls: बजट 2025 के बहुप्रतिक्षित दिन यानी शनिवार 1 फरवरी को बाजार सधी हुई स्थिति में बढ़त के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 98.56 अंक या 0.13 प्रतिशत ऊपर 77599.13 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 21.55 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़ कर 23529.95 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1273 शेयर बढ़े। जबकि 373 शेयर गिरे। निफ्टी पर सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीईएल, एनटीपीसी, अदाणी एंटरप्राइजेज और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक - Coal India

प्रशांत सावंत ने बाजार खुलते ही कोल इंडिया के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 425 रुपये तक जा सकता है। इसमें 390 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 380 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए


Budget Picks: बजट दिन के इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार के दिग्गजों ने इन स्टॉक्स पर खेला दांव

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Sun Pharma

आशीष बहेती ने आज के लिए फार्मा सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि सन फार्मा का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1778 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1810-1840 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1740 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Axis Securities के राजेश पालवीय का आज का इंट्राडे स्टॉक - Mahindra and Mahindra

राजेश पालवीय ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में महिंद्रा एंड महिंद्रा पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मजबूती नजर आ सकती है। इसमें 3008 रुपये के स्तर खरीदारी करनी चाहिए। ये 3100 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 2980 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Budget Stock Market Live: सेंसेक्स ने लगाई 331 अंकों की छलांग, निफ्टी ने छुआ 23595 का हाई

Trader and Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - Reliance

अमित सेठ ने आज के लिए हैवीवेट स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि रिलायंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1264 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1320 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1235 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।