Get App

घर के किराए पर भी TDS से छूट की लिमिट बढ़ी, जानिए क्या है इसका मतलब

Union Budget 2025: अभी घर का किराया एक वित्त वर्ष में 2.4 लाख रुपये से ज्यादा होने पर किराएदार को TDS काटने के बाद किराए का पेमेंट मकान मालिक को करना पड़ता है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को नियम में बदलाव का ऐलान किया। अब सालाना किराया 6 लाख रुपये से ज्यादा होने पर टीडीएस काटना होगा

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 3:15 PM
Story continues below Advertisement
टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार के इस ऐलान से बड़ी संख्या में किराए पर रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

सरकार ने किराए के घरों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है। अब 6 लाख रुपये तक किराए पर रहने वाले लोगों को TDS नहीं काटना पड़ेगा। अब तक इसकी लिमिट सालाना 2.4 लाख रुपये थी। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार के इस ऐलान से बड़ी संख्या में किराए पर रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

किराएदार और मकान मालिक दोनों को फायदा

इससे किराए पर रहने वाले लोगों के लिए टैक्स कंप्लायंस घटेगा। पिछले कुछ सालों से जिस तरह घरों का किराया खासकर बड़े शहरों में रेंट बढ़ा है, उससे टीडीएस से छूट के लिए सालाना 2.4 की लिमिट काफी कम पड़ गई थी। काफी समय से इसे बढ़ाने की मांग हो रही थी। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार के इस ऐलान से मकान मालिक और किराएदार दोनों को फायदा होगा।


क्या है इसका मतलब?

अभी कोई व्यक्ति ऐसे घर में रहता है तो जिसका सालाना किराया 2.4 लाख रुपये से ज्यादा है तो उसे टीडीएस काटकर मकान मालिक को रेंट का पेमेंट करना पड़ता है। अब सालाना किराया 6 लाख रुपये तक होने पर किराएदार को टीडीएस काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस नियम से लोगों पर इनकम टैक्स कंप्लायंस का बोझ काफी बढ़ जाता था।

टैक्स के नियम आसान बनाने की कोशिश

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार इनकम टैक्स के नियमों को मिडिल क्लास के लिए आसान बनाने जा रही है। उन्होंने टीडीएस के साथ टीसीएस के कई नियमों में भी बदलाव का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार अगले हफ्ते नए इनकम टैक्स बिल को संसद में पेश करेगी। इसका फोकस भी मिडिल क्लास को टैक्स में राहत देने पर होगा।

यह भी पढ़ें: Budget 2025 Live

रियल्टी कंपियों के शेयरों में उछाल

घरों के किराए पेमेंट पर टीडीएस के नियमों में बदलाव से 1 फरवरी को रियल्टी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। Prestige Estates के शेयर 9.3 फीसदी तक चढ़ गए। Sobha के शेयर 4.6 फीसदी तक उछल गए। Phoenix Mills, DLF, Oberoi Realty और Godrej Properties के शेयरों में भी 1-2 फीसदी का उछाल देखने को मिला।

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: Feb 01, 2025 3:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।