यूनियन बजट 2025 से सीनियर सिटीजंस को भी काफी उम्मीदें हैं। उन्हें इनकम टैक्स में राहत के अलावा ट्रेन टिकटों पर फिर से डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है। पहले ट्रेन के टिकटों पर रेलवे बुजुर्गों को काफी डिस्काउंट देता था। इससे करोड़ों बुजुर्गों को रेल से यात्रा करने में काफी आसानी होती थी। खासकर उन सीनियर सिटीजंस को काफी राहत मिलती थी, जिन्हें रिटायरमेंट के बाद पेंशन के पैसे पर गुजारा करना होता है। सवाल है कि क्या वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को सीनियर सिटीजंस को रेल टिकटों पर फिर से डिस्काउंट देने का ऐलान करेंगी?
सरकार ने मार्च 2020 में डिस्काउंट बंद किया था
सरकार ने मार्च 2020 में सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) को ट्रेन टिकटों पर डिस्काउंट देना बंद कर दिया था। तब से उन्हें ट्रेन टिकट की पूरी कीमत चुकानी पड़ती है। सीनियर सिटीजंस का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन सरकार से ट्रेन टिकटों पर डिस्काउंट फिर से शुरू करने की लगातार मांग कर रहे हैं। हर साल यूनियन बजट (Union Budget) से यह पहले यह मांग बढ़ जाती है। लेकिन, सरकार ने बीते 5 सालों में बुजुर्गों की यह मांग पूरी नहीं की है। इस बार बुजुर्गों को अपनी यह मांग पूरी होने की उम्मीद है।
महिला सीनियर सिटीजन को 50% डिस्काउंट मिलता था
मार्च 2020 में कोविड ने दस्तक दी थी। मार्च के आखिर में सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया। ट्रेनों के पहिए रुक गए। इसके साथ ही सीनियर सिटीजंस को ट्रेन टिकटों पर मिलने वाला डिस्काउंट बंद हो गया। इससे पहले महिला सीनियर सिटीजंस को ट्रेन टिकट पर 50 फीसदी डिस्काउंट मिलता था। पुरुष और ट्रांसजेंडर सीनियर सिटीजन को 40 फीसदी डिस्काउंट मिलता था। डिस्काउंट खत्म होने के बाद से सीनियर सिटीजंस को भी ट्रेन टिकट की उतनी ही कीमत चुकानी पड़ती है, जितनी कीमत आम लोग चुकाते हैं।
यह भी पढ़ें: Budget 2025: सरकार इनकम टैक्स नियमों को आसान बनाएगी, इससे आपका टैक्स कितना कम हो जाएगा?
ट्रेन टिकट पर पैसेंजर को 55 फीसदी मिलता है डिस्काउंट
रेलवे के नियम के मुताबिक, 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के पुरुष और ट्रांसजेडर्स को सीनियर सिटीजन माना जाता है। 50 साल और इससे ज्यादा उम्र की महिलाओं को सीनियर सिटीजन माना जाता है। रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सीनियर सिटीजंस के लिए ट्रेन टिकट पर डिस्काउंट खत्म करने से रेलवे की इनकम में काफी इजाफा हुआ है। पिछले साल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुजुर्गों के लिए ट्रेन टिकट पर डिस्काउंट फिर से शुरू करने के सवाल के जवाब में कहा था कि सरकार पहले से ट्रेन टिकट पर लोगों को 55 फीसदी डिस्काउंट देती है। इससे यह संकेत मिल गया था कि बुजुर्गों के लिए ट्रेन टिकट पर डिस्काउंट फिर से शुरू करने में सरकार की दिलचस्पी नहीं है।