AISSEE 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत देश के प्रमुख 33 सैनिक स्कूलों कक्षा 6 और 9 में 2026 के शैक्षिक सत्र में दाखिला लिया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्तूबर से शुरू हुई है और इसकी आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2025 है। देश के सैनिक स्कूल में दाखिले के इच्छुक छात्रों के अभिभावक एनटीए एआईएसएसईई की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।