AP EAMCET 2025 की पहले फेज की सीट एलॉटमेंट लिस्ट आज 22 जुलाई को जारी होगी। आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है। एपी ईएएमसीईटी काउंसलिंग के जरिए, बीटेक, बीफार्मा और एग्रीकल्चरल कोर्स में एडमिशन के लिए सीट एलॉटमेंट प्रोसेस की जाती है। राउंड 1 में सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया पूरा करने वाले छात्रों की क्लासेस 4 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएंगे। सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया तीन राउंड में आयोजित की जाएगी।
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट eapcet-sche.aptonline.in पर जाना होगा। कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एपी ईएएमसीईटी या ईएपीसीईटी) 2025 में हिस्सा ले चुके छात्र इस प्रोसेस का हिस्सा बनेंगे। जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जेएनटीयू) काकीनाडा ने 8 जून को एपी ईएसीएमईटी 2025 के परिणाम घोषित किए थे।
इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए छात्रों को APSCHE की आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in पर 16 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराना था। सर्टिफिकेट का ऑनलाइन वेरिफिकेशन 17 जुलाई तक किया गया, जबकि वेब ऑप्शन एंट्री 13 से 18 जुलाई तक उपलब्ध रही। कैंडिडेट को 19 जुलाई तक अपनी प्राथमिकता में बदलाव करने का मौका दिया गया था। सीट एलॉटमेंट के अधिकतम अवसरों के लिए छात्रों को अपनी प्राथमिकता के आधार पर ज्यादा से ज्यादा कोर्स और कॉलेज का विकल्प भरना चाहिए। फ्रीज करने की लास्ट डेट तक उन्हें इसमें बदलाव का मौका मिलेगा।
AP EAMCET Counselling 2025 सीट आवंटन रिजल्ट ऐसे देखें
AP EAMCET Counselling 2025 सीट एलॉटमेंट रिजल्ड देखने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें :
सीट एलॉटमेंट रिजल्ड देखने के लिए ये रखें तैयार
एपी ईएएमसीईटी काउंसलिंग सीट एलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन डीटेल की जरूरत होगी।
काउंसलिंग परिणाम के बाद क्या?
एपी ईएएमसीईटी राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट आने के बाद कैंडिडेट को 23 से 26 जुलाई के बीच एडमिशन के लिए संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।