जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने JEECUP Counselling 2025 के राउंड 3 सीट एलॉटमेंट की लिस्ट आधिकारिक तौर से जारी कर दी है। इस राउंड की काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर अपना एलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं। राउंड 3 के जरिए प्रवेश प्रक्रिया के तहत सीट फ्रीज करने वाले कैंडिडेट के लिए ऑनलाइन फीस देना, सीट स्वीकार करना और डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के जरूरी स्टेप हैं। इसकी क्लास 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी, इसलिए आवंटन निर्देश का पालन गंभीरता से करें। राउंड 4 सीट आवंटन 31 जुलाई, 2025 को जारी किया जाएगा। सिक्योरिटी डिपॉजिट और काउंसलिंग फीस का भुगतान 1 अगस्त से 3 अगस्त तक किया जा सकता है।
राउंड 3 में हिस्सा लेने वाले कैंडिडेट इस तरह एडमिशन के लिए अहम जानकारियां देख सकते हैं-
JEECUP राउंड 3 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट ऐसे देखें
सीट मिलने के बाद क्या करें
सीट मिलने के बाद छात्र सीट एलॉटमेंट सूची डाउनलोड करें और 3,250 रुपये (सीट स्वीकार करने + काउंसलिंग फीस) ऑनलाइन 24 जुलाई 2025 तक जमा करें। आखिरी तारीख तक फीस नहीं देने पर एलॉटमेंट रद्द हो सकता है।
फ्रीज या फ्लोट में से क्या चुनें
ये डॉक्युमेंट होंगे वेरिफाई
सीट फ्रीज करने के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए ये चीजें जरूरी होंगी :
JEECUP 2025, उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए एक स्टेट लेवल एग्जाम है। इसे जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल (पॉलिटेक्निक) आयोजित करता है। जेईईसीयूपी 2025 के माध्यम से इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और फार्मेसी जैसे विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।