Bihar Board 10th Maths Model Paper 2026: मॉडल पेपर से करें गणित की मजबूत तैयारी, पूरे नंबर का सपना बनेगा सच

Bihar Board 10th Maths Model Paper 2026: गणित के पेपर में पूरे नंबर लाने का सपना पूरा करने में मॉडल पेपर काफी मददगार साबित हो सकता है। गणित के विषय की अच्छी तैयारी करने से इस विषय में पूरे नंबर आने की संभावना अधिक रहती है। इस पेपर का पैटर्न मॉडल पेपर से समझा जा सकता है

अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 11:19 AM
Story continues below Advertisement
बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की गणित की परीक्षा 18 फरवरी 2026 को दो शिफ्ट में होगी।

Bihar Board 10th Maths Model Paper 2026: बिहार बोर्ड से शैक्षिक सत्र 2025-26 में मैट्रिक (10वीं कक्षा) की परीक्षा देने जा रहे छात्रों की फाइनल परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है। बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवार से 25 फरवरी के बीच राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक आने के साथ ही छात्रों में परीक्षा को लेकर दबाव और तनाव दोनों बढ़ रहा है। सभी छात्र सारे विषय में अच्छे नंबर लाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। लेकिन सभी विषयों में गणित एक ऐसा विषय है, जिसमें तेज से तेज छात्र के भी पसीने छूट जाते हैं। हालांकि, गणित की तैयारी अगर सही रणनीति से की जाए तो उसमें पूरे नंबर भी आ सकते हैं। पहले भी बहुत से बच्चों ने ये कर के दिखाया है। इसलिए इस विषय में सिलेबस रटने या सवालों का अभ्यास करना ही काफी नहीं होगा। इसके लिए सही रणनीति से तैयारी करना बहुत जरूरी है। छात्रों की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं कक्षा के गणित का मॉडल पेपर जारी किया है।

बीएसईबी द्वारा जारी यह मॉडल पेपर नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित है, जिससे छात्रों को असली परीक्षा का बेहतर अनुभव मिलता है। वर्ष 2026 में बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं गणित की परीक्षा 18 फरवरी 2026 (बुधवार) को दो अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट में 110 (Mathematics) और दूसरी शिफ्ट में 210 (Mathematics) कोड की परीक्षा होगी। मॉडल पेपर छात्रों के लिए परीक्षा की तैयारी को मजबूत करने का एक बेहतरीन साधन है। इसे नियमित रूप से हल करने से समय प्रबंधन बेहतर होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है।

बिहार बोर्ड 10वीं गणित मॉडल पेपर 2026

विवरण जानकारी

बोर्ड का नाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)

परीक्षा का नाम बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2026


विषय गणित (Mathematics)

मॉडल पेपर वर्ष 2026

एग्जाम मोड ऑफलाइन (पेन-पेपर आधारित)

परीक्षा तिथि 18 फरवरी 2026 (बुधवार)

पहली शिफ्ट 110 – Mathematics

दूसरी शिफ्ट 210 – Mathematics

प्रश्न पत्र का माध्यम हिंदी / अंग्रेजी

कुल अंक 100 अंक

मॉडल पेपर का उद्देश्य परीक्षा पैटर्न समझना और बेहतर तैयारी करना

ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com

मॉडल पेपर कैसे डाउनलोड करें?

  • बिहार बोर्ड 10वीं गणित मॉडल पेपर 2026 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स देखें।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर biharboardonline.com जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए ‘Model Paper 2026’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • नई पेज खुलने पर अपनी कक्षा ‘Matric (10th)’ चुनें।
  • सामने सभी विषयों के मॉडल पेपर की सूची दिखाई देगी।
  • गणित विषय देखें और डाउनलोड करें।
  • मॉडल पेपर को डाउनलोड करें और परीक्षा की तैयारी करें।

CBSE 10th-12th Admit Card 2026: बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड का कब खत्म होगा इंतजार? 17 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।