Bihar Board 10th Maths Model Paper 2026: बिहार बोर्ड से शैक्षिक सत्र 2025-26 में मैट्रिक (10वीं कक्षा) की परीक्षा देने जा रहे छात्रों की फाइनल परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है। बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवार से 25 फरवरी के बीच राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक आने के साथ ही छात्रों में परीक्षा को लेकर दबाव और तनाव दोनों बढ़ रहा है। सभी छात्र सारे विषय में अच्छे नंबर लाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। लेकिन सभी विषयों में गणित एक ऐसा विषय है, जिसमें तेज से तेज छात्र के भी पसीने छूट जाते हैं। हालांकि, गणित की तैयारी अगर सही रणनीति से की जाए तो उसमें पूरे नंबर भी आ सकते हैं। पहले भी बहुत से बच्चों ने ये कर के दिखाया है। इसलिए इस विषय में सिलेबस रटने या सवालों का अभ्यास करना ही काफी नहीं होगा। इसके लिए सही रणनीति से तैयारी करना बहुत जरूरी है। छात्रों की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं कक्षा के गणित का मॉडल पेपर जारी किया है।
