Bihar Board 10th Result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के 10वीं कक्षा के नतीजे 29 मार्च, 2025 को जारी होने वाले हैं। रिजल्ट दोपहर 12:00 बजे जारी होंगे। BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर और एडिशनल सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ की मौजूदगी में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार नतीजों की घोषणा करेंगे।
इस साल क्लास 10 की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी 2025 को खत्म हुई है। बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स https://www.matricresult2025.com और https://www.matricbiharboard.com पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।
रिजल्ट ऑनलाइन ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स चाहें तो SMS की मदद से भी एग्जाम रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए फोन में मैसेज बॉक्स खोलकर क्रिएट मैसेज या न्यू मैसेज में Bihar 10 टाइप करें। उसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करें और मैसेज को 56263 पर भेज दें। कुछ ही वक्त में SMS के जरिए आपके मार्क्स सामने होंगे।
25 मार्च को 12वीं का रिजल्ट हुआ था घोषित
इससे पहले बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा के नतीजे 25 मार्च को घोषित किए गए थे। परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। कुल सफल स्टूडेंट्स का प्रतिशत 86.50 रहा। यह पिछले वर्ष के आंकड़े 87.21 प्रतिशत से कम है। आर्ट्स में 85.04 प्रतिशत लड़कियां और 78.94 प्रतिशत लड़के पास हुए। कॉमर्स में 97 प्रतिशत लड़कियां और 93.62 प्रतिशत लड़के पास हुए। वहीं साइंस में 91.29 प्रतिशत लड़कियां और 88.63 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।