Bihar Board 12th Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 25 मार्च को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने जा रही है, और छात्रों की धड़कनें तेज हो चुकी हैं। लेकिन इस बीच एक स्कूल फिर से सुर्खियों में है—सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जिसे ‘टॉपर्स की फैक्ट्री’ के नाम से जाना जाता है। ये वही स्कूल है, जहां से हर साल मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स निकलते रहे हैं, और जिसने बिहार बोर्ड के नतीजों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुआ ये स्कूल लगातार अव्वल रहने के लिए मशहूर है।