Get App

Bihar Board 12th Result: 'टॉपर्स की फैक्ट्री’ पर सभी की नजरें, क्या इस बार भी बनाएगा नया रिकॉर्ड?

Bihar Board 12th Result 2025: आज बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होने वाला है, और छात्र बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस बीच बिहार का एक स्कूल खास चर्चा में है—‘टॉपर्स की फैक्ट्री’ के नाम से मशहूर ये विद्यालय हर साल टॉपर्स देता आया है। अब देखना होगा, इस बार इसका प्रदर्शन कैसा रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2025 पर 9:02 AM
Bihar Board 12th Result: 'टॉपर्स की फैक्ट्री’ पर सभी की नजरें, क्या इस बार भी बनाएगा नया रिकॉर्ड?
Bihar Board 12th Result 2025: सिमुलतला आवासीय विद्यालय को टॉपर्स की फैक्ट्री कहा जाता है।

Bihar Board 12th Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 25 मार्च को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने जा रही है, और छात्रों की धड़कनें तेज हो चुकी हैं। लेकिन इस बीच एक स्कूल फिर से सुर्खियों में है—सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जिसे ‘टॉपर्स की फैक्ट्री’ के नाम से जाना जाता है। ये वही स्कूल है, जहां से हर साल मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स निकलते रहे हैं, और जिसने बिहार बोर्ड के नतीजों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुआ ये स्कूल लगातार अव्वल रहने के लिए मशहूर है।

हालांकि, बीते कुछ वर्षों में इसके इंटरमीडिएट के रिजल्ट में गिरावट आई है, लेकिन मैट्रिक परीक्षा में इसकी पकड़ अब भी मजबूत बनी हुई है। अब सवाल ये है कि क्या इस साल ये स्कूल फिर से अपनी चमक बिखेरेगा या नतीजे कोई और कहानी कहेंगे?

सिमुलतला आवासीय विद्यालय 

बिहार के जमुई जिले में स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय राज्य के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है। इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में भी जाना जाता है। 2015 में पहली बार इस स्कूल के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा दी, और 2017 में यहां से इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके बाद से ये स्कूल लगातार टॉपर्स तैयार करता रहा, हालांकि पिछले कुछ वर्षों में इंटर के नतीजों में गिरावट देखी गई है, लेकिन मैट्रिक परीक्षा में इसका जलवा अब भी बरकरार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें