Bihar Board results 2025: बिहार के 13 लाख छात्रों का इंतजार बस कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। बिहार 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर जारी कर दिया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 25 मार्च 2025 को दोपहर 1:15 बजे 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। इस बात की पुष्टि बिहार बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की है। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रिजल्ट जारी करेंगे, जबकि इस दौरान बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे। इस साल परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच हुई थी, जिसमें 12.92 लाख छात्र-छात्राओं ने बिहार 12वीं बोर्ड के एग्जाम दिये थे।
बिहार 12वीं बोर्ड के छात्र अपना परिणाम इन वेबसाइटों पर देख सकते हैं।
biharboardonline.bihar.gov.in
अगर वेबसाइट सर्वर डाउन हो जाए, तो छात्र SMS या डिजिलॉकर ऐप की मदद से भी रिजल्ट देख सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर BSEB 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें।
सबमिट बटन दबाएं और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।
पास होने वाले छात्र उच्च शिक्षा या करियर के अगले चरण की तैयारी करें। असंतुष्ट छात्र अपने अंकों की स्क्रूटनी यानी पेपरों की दोबारा चेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जो छात्र एक या दो विषयों में फेल होंगे, वे कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं।
पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?
थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में 33% अंक लाना जरूरी है। अगर कोई छात्र दो से ज्यादा विषयों में 33% से कम अंक लाता है, तो उसे फेल माना जाएगा।
पिछले साल का रिजल्ट कैसा था?
पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत 87.21% था। पिछले साल के टॉपर्स की लिस्ट।
आर्ट्स टॉपर: तुषार कुमार (96.4%)
कॉमर्स टॉपर: प्रिया कुमारी (95.6%)
साइंस टॉपर: मृत्युंजय कुमार (96.2%)
टॉपर्स को क्या इनाम मिलेगा?
बिहार बोर्ड इस साल भी टॉपर्स को इनाम देगा।
पहले स्थान वाले को 2 लाख रुपये, लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल मिलेगा।
दूसरे स्थान वाले को 1.5 लाख रुपये और
तीसरे स्थान वाले को 1 लाख रुपये मिलेंगे।
पिछले 5 सालों में बिहार बोर्ड का रिजल्ट कब-कब जारी हुआ