Free Jee Neet Coaching: बिहार के 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए ये बड़ी खबर है। राज्य के छात्रों को बिहार विद्यायल बोर्ड ने खास सुविधा देने का फैसला किया है, जिसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। बिहार के मेडिकल या इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ये सुनहरा मौका हो सकता है। बिहार बोर्ड ने इन छात्रों को मुफ्त कोचिंग सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है। इससे पहले भी इस तरह की योजना चलाई जा चुकी है और इस साल भी इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। फ्री कोचिंग योजना के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 नवंबर है।
