Free Jee Neet Coaching: जेईई और नीट की मुफ्त कोचिंग कराएगा बिहार बोर्ड, आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर

Free Jee Neet Coaching: बिहार में 12वीं कक्षा के बाद जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले तमाम छात्रों को इस खबर से राहत मिल सकती है। बिहार बोर्ड ने इनके परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा देने का फैसला किया है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है।

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 7:35 PM
Story continues below Advertisement
फ्री कोचिंग योजना के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 नवंबर है।

Free Jee Neet Coaching: बिहार के 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए ये बड़ी खबर है। राज्य के छात्रों को बिहार विद्यायल बोर्ड ने खास सुविधा देने का फैसला किया है, जिसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। बिहार के मेडिकल या इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ये सुनहरा मौका हो सकता है। बिहार बोर्ड ने इन छात्रों को मुफ्त कोचिंग सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है। इससे पहले भी इस तरह की योजना चलाई जा चुकी है और इस साल भी इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। फ्री कोचिंग योजना के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 नवंबर है।

इस योजना के जरिए बिहार के मेधावी बच्चों को नीट और जेईई की तैयारी बिल्कुल मुफ्त कराई जाएगी। बोर्ड की यह पहल हर साल हजारों बच्चों का भविष्य बदल रही है। जानकारी के अनुसार, इस योजना में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को पहले एक लिखित परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 तय की गई है। इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com/index पर फॉर्म भर सकते हैं।

10वीं कक्षा के छात्र हो सकते हैं शामिल

बोर्ड ने साफ किया है कि इस योजना में 2026 में 10वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र ही शामिल हो सकते हैं। अगले साल 11वीं में बिहार बोर्ड से संबद्ध +2 स्कूलों में दाखिला लेना चाहते हैं। पात्र विद्यार्थी बीएसईबी, सीबीएसई, आईसीएसई या किसी भी अन्य बोर्ड से हो सकते हैं।

दो तरह से चलती है फ्री कोचिंग योजना

बिहार बोर्ड की फ्री कोचिंग योजना दो तरह से चलती है। एक है ‘सुपर 50’ आवासीय योजना। यह योजना केवल पटना के लिए है, जहां छात्रों को रहना, पढ़ाई, टेस्ट से लेकर सभी सुविधाएं मुफ्त मिलती हैं। वहीं दूसरी गैर-आवासीय योजना है। यह राज्य के 9 प्रमंडलों पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया और मुंगेर में चलाई जाती है। इसमें छात्रों को रहने की सुविधा नहीं मिलती, लेकिन कोचिंग पूरी तरह फ्री होती है।


12 दिसंबर को हो सकती है परीक्षा

कोचिंग में भर्ती की परीक्षा 12 दिसंबर 2025 को हो सकती है। परीक्षा की तारीख के कुछ दिन पहले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। सफल छात्रों को जेईई 2028 और नीट 2028 की तैयारी के लिए पूरे दो साल की फ्री कोचिंग मिलेगी। बोर्ड के अनुसार, सभी कक्षाओं में एसी, डिजिटल बोर्ड, हर महीने दो बार ओएमआर या सीबीटी टेस्ट और रोजाना डाउट-क्लियरिंग क्लास जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

कैसे होगा चयन?

छात्रों को पहले एक लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें सफल छात्रों का इंटरव्यू होगा, जिसके बाद अंतिम चयनित छात्रों फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। बिहार बोर्ड की इस सुपर 50 योजना के कारण पिछले कई वर्षों में हजारों विद्यार्थियों ने मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है।

कैसे अप्लाई करें?

आवेदन प्रक्रिया काफी सरल रखी गई है। छात्रों को सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक कर सभी जानकारी भरनी है और फॉर्म सबमिट कर देना है। साथ ही फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखना होगा।

SC Student scholarship: अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा कदम, सालाना स्कॉलरशिप के साथ डीटीबी ट्रांसफर की मिलेगी सुविधा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।