SC Student scholarship: केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति (SC) के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा को सुलभ बनाने के इरादे से बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें दो लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए ‘अनुसूचित जाति छात्रों के लिए उच्च स्तरीय छात्रवृत्ति योजना’ के नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार, अब एससी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सरकार की तरफ से हर साल दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगा। यह सहायता ट्यूशन फीस और गैर वापसी योग्य शुल्कों को कवर करेगी।
छात्रवृत्ति का होगा डीटीबी ट्रांसफर
स्कॉलरशिप की राशि सीधे छात्रों को मिले, इसके लिए मंत्रालय ने छात्रवृत्ति का भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे छात्रों के बैंक खातों में करने का निर्देश दिया है। सरकार ने उच्च स्तरीय छात्रवृत्ति योजना' में व्यापक संशोधन करते हुए शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू किए हैं। नई व्यवस्था के तहत छात्रों को अतिरिक्त शैक्षणिक भत्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा। पहले साल में 86,000 रुपये और आगामी वर्षों में 41,000 रुपये की यह राशि रहने, किताबें, लैपटॉप के अलावा दूसरे जरूरी खर्चों में इस्तेमाल की जा सकेगी।
8 लाख रुपये सालाना आय वालों को मिलेगा फायदा
एससी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की नई गाइडलाइन के अनुसार लाभार्थी केंद्र या राज्य सरकार की समान छात्रवृत्ति योजना का लाभ एक साथ नहीं ले सकेंगे। इस योजना का लाभ उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपये तक है।
सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए 4,400 नई छात्रवृत्तियों को मंजूरी दी है। समग्र रूप से 2021-22 से 2025-26 तक इस योजना के तहत 21,500 आवंटन निर्धारित हैं, जिनमें से 30% छात्रवृत्तियां विशेष तौर पर छात्राओं के लिए आरक्षित रहेंगी।
इन संस्थानों के छात्रों को मिलेगा लाभ
यह छात्रवृत्ति केंद्रीय रूप से अधिसूचित प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को प्रदान की जाएगी। इनमें आईआईटी, आईआईएम, एम्स, एनआईटी, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान और अन्य मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय महाविद्यालय शामिल हैं। केवल प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र ही नए आवेदन के लिए पात्र होंगे, जबकि छात्रवृत्ति का नवीनीकरण पाठ्यक्रम की अवधि तक प्रदर्शन के आधार पर किया जाता रहेगा।
एक परिवार से सिर्फ दो बच्चों को स्कॉलरशिप
एक महत्वपूर्ण प्रावधान यह भी है कि एक परिवार के केवल दो बच्चे ही इस छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकेंगे। चयन के बाद यदि कोई छात्र संस्थान बदलता है तो उसकी पात्रता स्वतः समाप्त हो जाएगी।
नियमों में उल्लंघन पर छात्रवृत्ति से बेदखल होंगे छात्र
योजना के दिशा-निर्देशों में पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी गई है। किसी भी प्रकार के उल्लंघन की स्थिति में छात्र को योजना से बाहर किया जा सकता है। हालांकि, पहले से चयनित छात्रों को उनके पाठ्यक्रम पूरा होने तक लाभ मिलता रहेगा।