Get App

CBSE 10th-12th Admit Card 2026: बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड का कब खत्म होगा इंतजार? 17 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

CBSE 10th-12th Admit Card 2026: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का एडमिट कार्ड जल्द जारी कर सकता है। परीक्षा का समय नजदीक आने के साथ ही छात्रों में इसके सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट एडमिट कार्ड का इंतजार भी छात्रों के बीच बढ़ रहा है। जानिए कब पूरा होगा एडमिट कार्ड का इंतजार

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2026 पर 10:53 AM
CBSE 10th-12th Admit Card 2026: बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड का कब खत्म होगा इंतजार? 17 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी होगा।

CBSE 10th-12th Admit Card 2026: 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है। छात्र और स्कूल सब अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की शैक्षिक सत्र 2025-26 की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होनी हैं। परीक्षा का समय नजदीक आने के साथ ही छात्र एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार भी बढ़ रहा है। बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी होगा। इसके बाद स्कूल यहां से उन्हें डॉउनलोड कर छात्रों को बांट सकेंगे।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की मुख्य तारीखें

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 के आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी, 2026 को शुरू होंगी और 9 अप्रैल, 2026 तक चलेंगी, जिसमें सभी मुख्य स्ट्रीम शामिल होंगी। 10वीं कक्षा की परीक्षा 10 मार्च को समाप्त होंगी। खास बात यह है कि 10वीं कक्षा के छात्रों दो-चरण वाली परीक्षा प्रणाली के तहत दो बार बोर्ड परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इसके अनुसार, पहली परीक्षा (अनिवार्य) फरवरी-मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी परीक्षा (वैकल्पिक/सुधार) बाद में उन छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी जो अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं।

कब जारी हो सकता है सीबीएसई एडमिट कार्ड

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी होने की उम्मीद है। बिना वैध एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीबीएसई ने पिछले साल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड 3 फरवरी को जारी किए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड इस बार भी इसी तारीख के आस-पास परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। इन डिटेल्स में कोई भी गड़बड़ी होने पर तुरंत स्कूल अथॉरिटी या CBSE अधिकारियों को बताएं। एडमिट कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है जिसमें निम्न जानकारी होती है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें