CBSE 10th-12th Admit Card 2026: 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है। छात्र और स्कूल सब अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की शैक्षिक सत्र 2025-26 की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होनी हैं। परीक्षा का समय नजदीक आने के साथ ही छात्र एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार भी बढ़ रहा है। बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी होगा। इसके बाद स्कूल यहां से उन्हें डॉउनलोड कर छात्रों को बांट सकेंगे।
