Bihar Board 12th Sociology Model Paper 2026: सोशियोलॉजी में अच्छे नंबर लाने के लिए समझें पेपर का पैटर्न

Bihar Board 12th Sociology Model Paper 2026: बोर्ड की परीक्षा में हर छात्र चाहता है कि सारे विषयों में उसके अच्छे नंबर आएं। लेकिन अच्छे नंबर सिर्फ सिलेबस पूरा याद होने से नहीं आते, उसके लिए रणनीति बनाकर पढ़ाई करना जरूरी होता है। आइए जानें सोशियोलॉजी के पेपर में कैसे आएंगे अच्छे नंबर

अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 11:39 AM
Story continues below Advertisement
सोशियोलॉजी का पेपर 12 फरवरी को पहली शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे के बीच होगा।

Bihar Board 12th Sociology Model Paper 2026: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने में बस यही एक महीना रह गया है। इस समय छात्र पूरा जोर लगा रहे हैं और फाइनल रिविजन शुरू कर दिया है। बोर्ड परीक्षा चाहे किसी भी क्लास की हो और किसी भी बोर्ड की, हर छात्र सभी विषयों में अच्छे से अच्छे नंबर स्कोर करना चाहता है। लेकिन अच्छे नंबर सिर्फ सिलेबस पूरा करने से नहीं आते हैं, उसके लिए सही रणनीति से पढ़ाई, टाइम मैनेजमेंट और जवाब लिखने की सही टेक्नीक आनी भी बेहद जरूरी होती है।

सोशियोलॉजी एक ऐसा विषय है, जो छात्र के पूरे स्कोरकार्ड को मजबूत बनाने में अहम रोल निभा सकता है। बिहार बोर्ड के छात्रों का इस विषय का पेपर 12 फरवरी को पहली शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे के बीच होगा। बता दें, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 02 फरवरी 2026 से 13 फरवरी के बीच होंगी। इससे पहले प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होगी।

छात्रों के लिए सोशियोलॉजी एक अहम विषय है, क्योंकि इसमें अच्छे अंक भविष्य की पढ़ाई और करियर के लिए मजबूत आधार बनाते हैं। ऐसे में परीक्षा का पैटर्न, प्रश्नों के प्रकार और अंक विभाजन की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है, ताकि छात्र पहले से ही सही रणनीति बनाकर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में शामिल हो सकें।

परीक्षा पैटर्न और समय सीमा

बिहार बोर्ड 12वीं सोशियोलॉजी की परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इस पेपर के लिए छात्रों को 3 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाएगा, जिससे वो बिना जल्दबाजी के सभी सवालों को हल कर सकें। सोशियोलॉजी का पेपर दो अलग-अलग सेक्शन में होगा। सेक्शन A में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से छात्रों को 50 प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। वहीं, सेक्शन B में 30 लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे, जिनमें से 15 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। हर लघु प्रश्न 2 अंकों का रहेगा। इसके अलावा 8 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दिए जाएंगे, जिनमें से छात्रों को 4 प्रश्न हल करने होंगे। हर दीर्घ प्रश्न 5 अंकों का होगा।

तैयारी के लिए जरूरी टिप्स


छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सिलेबस के अनुसार नियमित पढ़ाई करें और मॉडल पेपर व पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र जरूर हल करें। इससे समय प्रबंधन बेहतर होगा और परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद मिलेगी।

CBSE Class 12 English exam 2026: अंग्रेजी के पेपर में दमदार स्कोर लाने के लिए इस तरह दें तैयारी को अंतिम रूप

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।