CBSE Class 12 Result 2025: मई की इस तारीख को आ सकता है CBSE 12वीं और 10वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें मार्क्स

CBSE Class 12 Result 2025: करीब दो महीने तक चली बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब लाखों छात्रों को अपने CBSE क्लास 12 के रिजल्ट का इंतजार है। इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की थी

अपडेटेड Apr 10, 2025 पर 7:06 PM
Story continues below Advertisement
CBSE Class 12 Result 2025: करीब दो महीने तक चली बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब लाखों छात्रों को अपने CBSE क्लास 12 के रिजल्ट का इंतजार है।

CBSE Class 12 Result 2025: करीब दो महीने तक चली बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब लाखों छात्रों को अपने CBSE क्लास 12 के रिजल्ट का इंतजार है। इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की थी। अब उम्मीद की जा रही है कि इसका रिजल्ट मई के बीच में जारी किया जाएगा।

छात्र यहां देख सकेंगे रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे। इसके अलावा, रिजल्ट DigiLocker, DigiLocker ऐप, SMS, UMANG ऐप और परीक्षा संगम पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेगा। कुछ और वेबसाइट्स जैसे cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.nic.in पर भी मार्कशीट देखी जा सकेगी।


पिछले सालों में कब आया रिजल्ट

पिछले सालों के ट्रेंड को देखें तो 2023 में 13 मई और 2024 में 12 मई को रिजल्ट आया था। 2022 में यह जुलाई में जारी हुआ था, लेकिन इस बार फिर से मई में रिजल्ट आने की संभावना है।

पास होने के लिए चाहिए कितने मार्क्स

रिजल्ट में छात्र का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, ग्रेड और अन्य जानकारी दी जाएगी। पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी पेपर में 80 में से कम से कम 26 नंबर और थ्योरी व प्रैक्टिकल मिलाकर हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे।

क्या है ग्रेडिंग

CBSE का ग्रेडिंग सिस्टम A1 से लेकर E तक चलता है। A1 टॉप 1/8 छात्रों को दिया जाता है, इसके बाद A2, B1, B2, C1, C2, D1, D2 जैसे ग्रेड्स होते हैं। जो छात्र पास नहीं होते, उन्हें E ग्रेड दिया जाता है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने रोल नंबर और लॉगिन डिटेल्स पहले से तैयार रखें और समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट्स चेक करते रहें ताकि रिजल्ट जारी होते ही उसे तुरंत देख सकें।

Saving Tips: लाइफस्टाइल से समझौता किए बगैर करना चाहते हैं बचत? ये हैं 6 आसान तरीके

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 10, 2025 5:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।