Saving Tips: लाइफस्टाइल से समझौता किए बगैर करना चाहते हैं बचत? ये हैं 6 आसान तरीके
क्या आप भी सोचते हैं कि पैसे बचाने के लिए पसंदीदा चीजें छोड़नी पड़ेंगी? जरूरी नहीं! इस आर्टिकल में जानिए 6 आसान तरीके, जिनसे आप बिना किसी समझौते के अपनी लाइफस्टाइल के साथ भी बढ़िया सेविंग कर सकते हैं।
पैसे की बचत वहीं से शुरू होती है जहां आप अपने खर्च को समझना शुरू करते हैं।
Saving Tips: जब भी हम 'पैसे बचाने' की बात करते हैं, तो सबसे पहले यही लगता है कि अब अपनी पसंद की चीजें छोड़नी पड़ेंगी। ना बाहर खाना, ना शॉपिंग, ना छुट्टियों की प्लानिंग। लेकिन क्या वाकई में बचत का मतलब यही है? सच्चाई ये है कि थोड़ी समझदारी और कुछ स्मार्ट हैबिट्स के जरिए आप अपनी लाइफस्टाइल से समझौता किए बिना भी अच्छा खासा पैसा बचा सकते हैं।
खर्च की ट्रैकिंग और बजट बनाना
पैसे की बचत वहीं से शुरू होती है जहां आप अपने खर्च को समझना शुरू करते हैं। महीने के आखिर में बैंक स्टेटमेंट देखकर हैरान होने से बेहतर है कि आप शुरुआत से ही ट्रैक रखें कि पैसा कहां जा रहा है। इसके लिए आप कोई सिंपल ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं या सिर्फ एक एक्सेल शीट।
जब आप देखेंगे कि आप छोटे-छोटे खर्चों पर कितना ज्यादा खर्च कर रहे हैं। जैसे कि डेली कॉफी, ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन या बार-बार ऑनलाइन ऑर्डर करना। इससे आपको खुद समझ आएगा कि कहां कितना कंट्रोल करना है।
फालतू सब्सक्रिप्शन से छुटकारा
आज के समय में हममें से ज्यादातर लोग Netflix, Spotify, Amazon Prime जैसे कई सब्सक्रिप्शन लिए बैठे हैं। कुछ को हम रोज इस्तेमाल करते हैं, कुछ को महीनों से छुआ भी नहीं। ऐसे में हर महीने पैसा जाता रहता है और हमें पता भी नहीं चलता।
एक बार बैठकर सभी सब्सक्रिप्शन लिस्ट कीजिए, जो इस्तेमाल नहीं हो रहे उन्हें तुरंत बंद कर दीजिए। कुछ को आप परिवार या दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
बाहर खाने की आदत कम कीजिए
हर वीकेंड बाहर खाना या डेली डिलीवरी कराना आपकी जेब पर सीधा असर डालता है। इसका ये मतलब नहीं कि आप कभी बाहर न खाएं, लेकिन अगर आप महीने में चार बार बाहर जाते हैं तो उसे दो बार कर दीजिए। और कोशिश कीजिए कि अपने पसंदीदा खाने को घर पर बनाना सीखें।
इससे न सिर्फ पैसे बचेंगे, बल्कि खाने की क्वालिटी भी आपके कंट्रोल में रहेगी। आपकी सेहत पर भी बढ़िया रहेगी, उसका फायदा अलग।
स्मार्ट शॉपिंग करना सीखें
आज डिस्काउंट, कूपन, और कैशबैक का जमाना है। कुछ भी खरीदने से पहले ऑनलाइन चेक कीजिए कि कहीं ऑफर तो नहीं चल रहा। क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करने से भी फायदा हो सकता है, खासकर अगर वो कैशबैक या रिवार्ड पॉइंट्स देता है।
साथ ही, ब्रांडेड चीजों की जगह कभी-कभी लोकल या जनरल प्रोडक्ट्स भी आजमाइए। क्वालिटी में फर्क कम होगा, लेकिन कीमत भी काफी कम होगी।
सेविंग को आदत बनाइए, मजबूरी नहीं
सबसे जरूरी बात कि सेविंग को एक आदत बनाइए। जैसे हर महीने बिजली का बिल या किराया देना होता है, वैसे ही शुरुआत में थोड़ा-थोड़ा पैसा अपने सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कीजिए। इसे आप अपने नेट बैंकिंग में ऑटो-डिडक्ट सेट करके कर सकते हैं।
जब सेविंग आपके सिस्टम का हिस्सा बन जाएगी, तो आपको लगेगा ही नहीं कि आपने कुछ छोड़ा है। फिर बचत करना आपकी आदत में शुमार हो जाएगा और ये आपको मजबूरी नहीं लगेगी।
मनोरंजन और शौक भी बजट में हो सकते हैं
जी हां, पैसे बचाने का मतलब ये नहीं कि आप मूवी, म्यूजिक, ट्रैवल या अपने शौक छोड़ दें। आप इनका स्मार्ट विकल्प खोज सकते हैं। जैसे कि मेटिनी शोज में सस्ती मूवी देखना, लोकल इवेंट्स में जाना, या घर पर दोस्तों के साथ गेम नाइट करना। इससे खर्च भी कम होगा और मजा भी कम नहीं आएगा।
पैसे बचाने का असली तरीका तंगदिली नहीं, समझदारी है। आप अपनी लाइफस्टाइल से समझौता किए बिना भी सेविंग कर सकते हैं, बस जरूरत है थोड़ी प्लानिंग और थोड़ी सतर्कता की। छोटे-छोटे बदलाव लंबे समय में बड़ी बचत दे सकते हैं, जो मुश्किल वक्त में आपके काम आएगी।