Credit Cards

CBSE ने लॉन्च किया 'करियर गाइडेंस डैशबोर्ड' और 'काउंसलिंग हब', जानें- छात्रों को कैसे करेगा मदद

CBSE News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 'करियर गाइडेंस डैशबोर्ड' और 'काउंसलिंग हब एवं स्पोक स्कूल मॉडल' नामक दो अहम पहल शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि ये पहलें करियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए इंस्टीट्यूशनल मैकेनिज्म को सुदृढ़ करेंगी

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 6:13 PM
Story continues below Advertisement
CBSE News: इन प्रमुख कार्यक्रमों की शुरुआत एक ओरिएंटेशन-कम-इंटरैक्शन सेशन के दौरान की गई

CBSE News: स्कूलों में करियर गाइडेंस को मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 'करियर गाइडेंस डैशबोर्ड' और 'काउंसलिंग हब एवं स्पोक स्कूल मॉडल' नामक दो अहम पहल शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि ये पहलें करियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए इंस्टीट्यूशनल मैकेनिज्म को सुदृढ़ करेंगी। इन प्रमुख कार्यक्रमों की शुरुआत एक ओरिएंटेशन-कम-इंटरैक्शन सेशन के दौरान की गई। इसमें शिक्षकों और स्कूल प्रमुखों ने भाग लिया

सीबीएसई के अध्यक्ष राहुल सिंह ने इन पहलों के बारे में कहा, "दोनों पहल स्कूलों और छात्रों को लाभान्वित करने के लिए की गई हैंइनमें हितधारकों की सक्रिय प्रतिक्रिया के जरिए सुधार किया जाता रहेगा।" इस दौरान एक्सपर्ट ने सीबीएसई काउंसलिंग हब एंड स्पोक मॉडल पर केंद्रित सेशन में इसके कार्यान्वयन के तरीके, स्कूल-स्तरीय जिम्मेदारियों और निगरानी तंत्र के बारे में बताया गया।

CBSE करियर गाइडेंस डैशबोर्ड अब cbsecareerguidance.in पर उपलब्ध है। छात्रों, शिक्षकों और स्कूल प्रमुखों को एक यूजर फ्रेंडली डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से करियर विकल्पों की खोज में सहायता करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टूल करियर के लिए मार्गदर्शन दिखाएगा। बोर्ड ने शिक्षकों के साथ मिलकर काम करने के अपने समर्पण को दोहराया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्रों को उनके विकास के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और भावनात्मक समर्थन मिले।

इसके साथ ही, सीबीएसई काउंसलिंग हब और स्पोक स्कूल मॉडल का उद्देश्य स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य सहायता को मजबूत करना है। यह 'हब' मेंटर स्कूलों के एक नेटवर्क के माध्यम से संचालित होगा। कार्यक्रम के दौरान एक विस्तृत सेशन में मॉडल के कार्यान्वयन ढांचे और निगरानी तंत्रों के बारे में विस्तार से बताया गया।

पहल की बड़ी बातें


  • राष्ट्रीय और वैश्विक अवसरों के अनुरूप करियर संबंधी जानकारी तैयार की गई है।
  • मार्गदर्शन संसाधनों और नियोजन उपकरणों तक आसान पहुंच हो जाएगी।
  • इंटरैक्टिव करियर टूल का मकसद छात्रों को उनके करियर तलाशने में मदद करने के लिए AI-आधारित रिसर्च, वर्चुअल इंटर्नशिप और इंडस्ट्री के पेशेवरों के साथ लाइव वेबिनार को शामिल करना है।
  • करियर गाइडेंस डैशबोर्ड से डेटा का उपयोग करके प्रत्येक छात्र की रुचियों, क्षमताओं और चुनौतियों के अनुरूप प्रदान किया जाएगा।

  • काउंसलिंग हब एवं स्पोक स्कूल मॉडल से डिजिटल इंटरव्यू, रचनात्मकता, समस्या-समाधान, कम्यूनिकेशन और अन्य 21वीं सदी के कौशल पर नियमित सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
  • छात्रों की करियर योजना और भावनात्मक कल्याण को प्रभावी ढंग से समर्थन देने के लिए आवश्यक उपकरणों और संसाधनों से अभिभावकों और टीचरों को लैस करना है।
  • शैक्षणिक और करियर विकल्पों पर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए वर्तमान छात्रों और पूर्व छात्रों के बीच जुड़ाव को सुगम बनाया जाएगा।
  • सहकर्मी समूहों, जागरूकता पहलों और पेशेवर एडवाइजरों तक पहुंच के माध्यम से छात्रों को मजबूत करना है।
  • प्रगति पर नजर रखने और सीखने के रास्ते सुझाने के लिए स्मार्ट डैशबोर्ड का यूज किया जाएगा।
  • बदलती जरूरतों के आधार पर छात्रों, शिक्षकों और एडवाइजरों से नियमित प्रतिक्रिया के लिए औपचारिक चैनल बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- WBJEE Result 2025: आज आने वाले नतीजे फिर रुके, हाईकोर्ट में अवमानना मामले पर सुनवाई आज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।