उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत छात्रों को यूनाइटेड किंगडम जाकर उच्च शिक्षा हासिल करने का मौका मिलेगा। खास बात ये है कि इस दौरान आने वाले कुल खर्च का आधा हिस्स राज्य सरकार उठाएगी। राज्य के छात्रों को यह सुनहरा मौका चेवनिंग-भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार स्कॉलरशिप योजना के तहत दिया जा रहा है।
इस स्कॉलरशिप की घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को की। उन्होंने बताया, ‘चेवनिंग-भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार स्कॉलरशिप योजना के तहत राज्य के पांच छात्रों को यूके उच्च शिक्षा पाने में सरकार मदद करेगी।’ इस स्कॉलरशिप की घोषणा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर की गई। पूर्व प्रधानमंत्री की विरासत को सम्मान देने के लिए स्कॉलरशिप का नाम उनके नाम पर रखा गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह छात्रवृत्ति योजना अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि है, जिनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने ब्रिटेन में उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप के लिए प्रति वर्ष पांच छात्रों को चुनने का फैसला किया है, जिसकी आधी लागत ब्रिटिश सरकार वहन करेगी और आधी उत्तर प्रदेश सरकार।
ये छात्र होंगे स्कॉलरशिप के पात्र
ऑल इंडिया रेडियो के मुताबिक, कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि यह स्कॉलरशिप यूके मे एक साल की मास्टर डिग्री करने वाले छात्रों को दी जाएगी। इसे उत्तर प्रदेश सरकार और यूके के विदेश, कॉमनवेल्थ और डेवलपमेंट ऑफिस के संयुक्त सहयोग से लागू किया जाएगा। यह स्कॉलरशिप अभी 2025-26 से 2027-28 तक है। हालांकि इसे बाद में आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
यूके की वेबसाइट पर करना होगा आवेदन
स्कॉलरशिप खर्च में ये होगा शामिल
इस स्कॉलरशिप पर होने वाला खर्च राज्य सरकार और यूके सरकार आधा-आधा उठाएंगी। इसमें ट्यूशन फीस, परीक्षा और अनुसंधान शुल्क, रहने का खर्च और ब्रिटेन आने-जाने का इकॉनमी क्लास का हवाई किराया शामिल होगा। अनुमान है कि प्रति छात्र कुल लागत 45 लाख से 48 लाख रुपये (38,048-42,076 पाउंड स्टर्लिंग) होगी, जिसमें से राज्य सरकार लगभग 23 लाख रुपये देगी और बाकी एफडीसीओ यूके द्वारा दिया जाएगा।