Himachal Pradesh Board Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित करने वाला है। उम्मीद है कि HP बोर्ड 15 मई 2025 तक रिजल्ट जारी कर देगा। इस बार करीब 1.95 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दी थीं। 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 28 मार्च 2025 के बीच और 10वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की गई थीं।
कहां देख सकते हैं रिजल्ट?
जैसे ही रिजल्ट जारी आएगा, छात्र अपना स्कोर HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र SMS और डिजीलॉकर के जरिए भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
HPBOSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखें?
सबसे पहले HPBOSE की वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
होमपेज पर HPBOSE 10th, 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
यहां रोल नंबर और जन्मतिथि (DoB) डालें।
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
आप इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट भी कर सकते हैं।
SMS के जरिए रिजल्ट कैसे चेक करें?
अगर वेबसाइट स्लो हो या इंटरनेट की समस्या हो, तो छात्र SMS से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
SMS टाइप करें: HP12 Roll_Number (जैसे HP12 206151051)
इसे भेजें 5676750 नंबर पर
कुछ ही देर में आपको आपके मोबाइल नंबर पर रिजल्ट मिल जाएगा।
DigiLocker से रिजल्ट ऐसे पाएं
digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं या ऐप डाउनलोड करें।
अपना DigiLocker अकाउंट आधार नंबर की मदद से बनाएं।
लॉगिन करें और HPBOSE Result 2025 लिंक पर जाएं।
अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर दिख जाएगी।
इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए सेव कर लें। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रोल नंबर पहले से तैयार रखें ताकि रिजल्ट आते ही बिना किसी देरी के देखा जा सके।