Credit Cards

CA Final Result 2025: कब आएगा सीए फाइनल का रिजल्ट? आया ये बड़ा अपडेट

CA Final Result 2025: ICAI ने CA मई 2025 फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स के रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे

अपडेटेड Jul 01, 2025 पर 10:08 PM
Story continues below Advertisement
उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की डालना होगा (Photo Credit: Canva)

CA Final Result 2025: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का अब ये इंतजार खत्म होने वाला है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA मई फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स के रिजल्ट की तारीख घोषणा कर दी है। ICAI के ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, रिजल्ट CA मई फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स के रिजल्ट को 6 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की डालना होगा। ICAI के मुताबिक, CA मई फाइनल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट दोपहर करीब 2 बजे जारी किया जाएगा, जबकि फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट शाम 5 बजे तक घोषित किया जाएगा। छात्रों को किसी भी नए अपडेट के लिए ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

ऐसे करें डाउनलोड


स्टेप 1: सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए लिंक “CA फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन मई 2025 परीक्षा परिणाम” पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब लॉग इन पेज पर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।

स्टेप 4: लॉग इन करने के बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

स्टेप 5: भविष्य के जरूरत के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

कब हुआ था एग्जाम

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मई 2025 की सीए के एग्जाम 2 मई से 14 मई के बीच आयोजित किए थे। सीए इंटर ग्रुप 1 की परीक्षाएं 3, 5 और 7 मई को हुईं थी, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9, 11 और 14 मई को आयोजित की गईं। वहीं फाइनल कोर्स के ग्रुप 1 की परीक्षा 2, 4 और 6 मई को हुई थी। ग्रुप 2 की परीक्षाएं 8, 10 और 13 मई को आयोजित करवाई गई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण 9 से 14 मई के बीच होने वाली कुछ परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। वहीं, सीए फाउंडेशन परीक्षा 2025 को तय समय के मुताबिक 15, 17, 19 और 21 मई को आयोजित किया गया था।

KEAM Rank List 2025 Released: सीईई ने जारी किया KEAM 2025 की रैंक लिस्ट, ऐसे करें चेक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।