ICAI CA Result 2025: CA मई फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) 6 जुलाई 2025 को सीए मई फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की डालना होगा।
ICAI के हर स्तर की परीक्षा के रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी जारी करता है। मई 2025 के लिए यह मेरिट लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध होगी, जिसमें टॉप 50 रैंक पाने वाले उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे।
सीए मई 2025 परीक्षा में किसी भी ग्रुप या लेवल को पास करने के लिए उम्मीदवारों को दो पात्रता पूरी करनी होंगी। पहली, हर विषय में कम से कम 40% अंक लाना जरूरी है, जिससे यह तय होता है कि हर टॉपिक की बेसिक समझ हो। वहीं दूसरी पात्रता यह है कि सभी विषयों को मिलाकर कुल अंक 50% होने चाहिए तभी पास माना जाएगा। ICAI के मुताबिक, CA मई फाइनल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट दोपहर करीब 2 बजे जारी किया जाएगा, जबकि फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट शाम 5 बजे तक घोषित किया जाएगा। छात्रों को किसी भी नए अपडेट के लिए ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
स्टेप 1: सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए “CA फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन मई 2025 परीक्षा परिणाम” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब लॉग इन पेज पर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
स्टेप 4: लॉग इन करने के बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: भविष्य के जरूरत के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
ICAI ने मई 2025 की सीए के एग्जाम 2 मई से 14 मई के बीच आयोजित किए थे। सीए इंटर ग्रुप 1 की परीक्षाएं 3, 5 और 7 मई को हुईं थी, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9, 11 और 14 मई को आयोजित की गईं। वहीं फाइनल कोर्स के ग्रुप 1 की परीक्षा 2, 4 और 6 मई को हुई थी। ग्रुप 2 की परीक्षाएं 8, 10 और 13 मई को आयोजित करवाई गई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण 9 से 14 मई के बीच होने वाली कुछ परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। वहीं, सीए फाउंडेशन परीक्षा 2025 को तय समय के मुताबिक 15, 17, 19 और 21 मई को आयोजित किया गया था।