UP Board Compartment Exam 2025: यूपी बार्ड ने कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट एग्जाम का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2025 की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं की तारीखें का ऐलान कर दिया है। इसमें 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं का शेड्यूल शामिल है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इसकी पूरी जानकारी यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड की आधिकारिक सूचना के मुताबिक, कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल एग्जाम 11 और 12 जुलाई 2025 को कराई जाएंगी। इसके बाद थ्योरी यानी रिटेन कंपार्टमेंट एग्जाम 19 जुलाई 2025 को आयोजित होगी। कक्षा 10 की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक तो वहीं कक्षा 12 की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:15 तक आयोजित की जाएगी।
कैसे डाउनलोड करें शेड्यूल
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए "कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 डेटशीट" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: क्लिक करने के बाद एग्जाम डेट की पीडीएफ फाइल खुलेगी, इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 4: भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
समय से पहले एग्जाम सेंटर पहुंचे छात्र
प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए हर जिले में परीक्षकों की नियुक्ति उसी सूची से की जाएगी, जो मुख्य परीक्षा के लिए तय की गई थी। ये परीक्षाएं जिला मुख्यालय के सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में कराई जाएंगी। इसकी जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक के पास होगी और सभी काम मुख्य परीक्षा के नियमों के अनुसार ही होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, ताकि उन्हें समय पर और व्यवस्थित तरीके से परीक्षा कक्ष में बैठाया जा सके।
यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों को उनका एडमिट कार्ड उनके स्कूलों से मिलेगा और परीक्षा में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लाने की अनुमति नहीं होगी। सभी नियमों का पालन करें और जरूरी जानकारी के लिए यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।