सीए की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 में होने वाली CA फाउंडेशन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट icai.org से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय और स्थान की जानकारी होगी। सभी उम्मीदवारों को यह प्रवेश पत्र डाउनलोड करके परीक्षा के दिन अपने साथ ले जाना अनिवार्य है। बिना इसके एग्जाम नहीं देने दिया जाएगा।
कब होगा एग्जाम
इस साल CA फाउंडेशन का एग्जाम 16, 18, 20 और 22 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। पहले दिन, 16 सितंबर को पेपर 1 यानी प्रिंसिपल और प्रैक्टिस ऑफ अकाउंटिंग का होगा। 18 सितंबर को पेपर 2 यानी बिजनेस लॉ और बिजनेस कॉरसेप्रोडेंस एंड रिपोटिंग का पेपर होगा। 20 सितंबर को पेपर 3 यानी बिजनेस मैथमेटिक्स, लॉजिकल रीजनिंग और स्टैटिक्स का पेपर आयोजित किया जाएगा। 22 सितंबर को पेपर 4 यानी बिजनेस इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस एंड कॉमर्शियल नॉलेज का पेपर होगा।
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
इन आसान तरीके से डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org या icai.org पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर 'ICAI CA फाउंडेशन सितंबर एडमिट कार्ड 2025' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉगिन पेज पर पहुंचने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि पासवर्ड के रूप में डालकर लॉगिन करें।
स्टेप 4: आपका ICAI CA फाउंडेशन एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: भविष्य की जानकारी के लिए इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल कर रख लें।
कितने नंबर का होता एग्जाम
ICAI CA फाउंडेशन एग्जाम में कुल चार प्रश्नपत्र होते हैं। प्रश्नपत्र 1 में 'प्रिंसिपल और प्रैक्टिस ऑफ अकाउंटिंग' और प्रश्नपत्र 2 में 'बिजनेस लॉ और बिजनेस कॉरसेप्रोडेंस एंड रिपोटिंग' शामिल हैं। दोनों ही पेपर सब्जेक्टिव होंगे। प्रश्नपत्र 3 में 'बिजनेस मैथमेटिक्स, लॉजिकल रीजनिंग और स्टैटिक्स' और प्रश्नपत्र 4 में 'बिजनेस इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस एंड कॉमर्शियल नॉलेज' शामिल हैं। पेपर 3 और 4 ऑब्जेक्टिव माध्यम में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक प्रश्नपत्र 100 अंकों का होता है और कुल अंक 400 होते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।