Credit Cards

DU Assistant Professor Recruitment 2025: इस कॉलेज में होनी है 57 पदों पर भर्ती, 6 सितंबर तक करें आवेदन

DU Assistant Professor Recruitment 2025: श्याम लाल कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत कॉलेज के विभिन्न विभागों में 57 पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 6 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म भर सकते हैं।

अपडेटेड Aug 29, 2025 पर 8:12 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्याम लाल ईवनिंग कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पदों पर निकली है भर्ती।

DU Assistant Professor Recruitment 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय के श्याम लाल सांध्य कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत कॉलेज के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट के 57 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती प्रक्रिया की आधिकारिक अधिसूचना संबंधित कॉलेज की वेबसाइट shyamlale.du.ac.in और यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर उपलब्ध है।

इच्छुक और योग्य अभ्यथी इन पदों के लिए rec.uod.ac.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 सितंबर, 2025 है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र भरने से पहले इससे जुड़ी जरूरी बातों को डीयू तथा कॉलेज की वेबसाइटों पर उपलब्ध सांकेतिक प्रोफार्मा को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इसस उन्हें पात्रता मानदंड, योग्यता, प्रकाशन, अनुभव, स्क्रीनिंग दिशानिर्देश की स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी और आवेदन करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पदों की संख्या और विभाग

  • कॉमर्स - 21 पद
  • कंप्यूटर साइंस - 6 पद
  • इकोनॉमिक्स - 7 पद
  • इंग्लिश - 6 पद
  • हिंदी - 7 पद
  • इतिहास - 3 पद
  • मैथमेटिक्स - 3 पद
  • पॉलिटिकल साइंस - 1 पद
  • फिजिकल एजुकेशन - 1 पद
  • एन्वायरमेंट अध्ययन - 2 पद

सहायक प्रोफेसर को इतना मिलेगा वेतन


सहायक प्रोफेसर के पद पर चुने गए उम्मीदवारों का पे लेवल 10 के अनुसार वेतन दिया जाएगा। इन्हें हर महीने 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये वेतन दिया जाएगा।

आवेदन के लिए ये है पात्रता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार ने यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) उत्तीर्ण की हो।

इसके अलावा, विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग में (किसी भी समय) शीर्ष 500 में रहने वाले किसी विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थान से प्राप्त पीएचडी की डिग्री धारक उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य होंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट rec.uod.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • इसके बाद लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन पत्र में भरे गए सभी विवरणों की जांच करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद जमा किए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें।

RRB NTPC Result 2025: जल्द जारी होगा आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी का रिजल्ट, ऐसे करें पाएंगे चेक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।