IIM CAT Result 2025: आज शाम 6 बजे आएगा कैट का नतीजा, आधिकारिक वेबसाइट से कर सकेंगे डाउनलोड

IIM CAT Result 2025: कैट परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार आज शाम खत्म हो सकता है। कैट 2025 परीक्षा के नतीजे आज शाम 6 बजे जारी हो सकते हैं। परीक्षा में शामिल छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर इन नतीजों को देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

अपडेटेड Dec 24, 2025 पर 11:59 AM
Story continues below Advertisement
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर अपने नतीजे शाम 6 बजे के बाद देख सकते हैं।

IIM CAT Result 2025: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) द्वारा देशभर में मौजूद प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) को देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक माना जाता है। हर साल लाखों की संख्या में छात्र इस परीक्षा को देते हैं। 2025 में आईआईएम कैट की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों को इसके नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। इनका ये इंतजार आज शाम 6 बजे खत्म हो सकता है। आईआईएम कैट 2025 परीक्षा के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर अपने नतीजे शाम 6 बजे के बाद देख सकते हैं और आगे के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं। परीक्षा देने वाले छात्र अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की मदद से परिणाम देख सकेंगे। स्कोरकार्ड के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी।

परीक्षा का आयोजन अलग-अलग स्लॉट और सेक्शन में किया गया था। ऐसे में रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन सिस्टम से तैयार किया जाएगा। बता दें, इस साल कैट परीक्षा का आयोजन आईआईएम कोझिकोड की ओर से किया गया था। लिंक एक्टिव होने के बाद कैंडिडेट आईआईएम कैट पोर्टल पर अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे।

आईआईएम कैट 2025 की परीक्षा देश के 170 शहरों में 339 टेस्ट सेंटरों पर तीन सत्र में 30 नवंबर 2025 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में देश भर के 2.58 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। इसकी प्रोविजनल आंसर-की 4 दिसंबर को जारी हुई थी, जबकि 17 दिसंबर को फाइनल आंसर-की जारी की गई। रिजल्ट फाइनल आंसर-की के आधार पर जारी किया जाएगा।

आईआईएम कैट 2025 नतीजों के बाद क्या

परीक्षा में सफल उम्मीदवार देश के 21 आईआईएम संस्थान के एमबीए कार्यक्रम में प्रवेश लेने के योग्य होंगे। नतीजे घोषित होने के बाद प्रवेश के लिए आईआईएम सहित देश के अन्य प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान अपना अलग शेड्यूल और कट ऑफ जारी करेंगे। संस्थान छात्रों को उनके पर्सेंटाइल के मुताबिक वैट (WAT) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए बुलाएंगे।

इस तरह देखें रिजल्ट


  • आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए कैट 2025 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।

Bihar Board 12th Economics Model Paper 2026: इकोनॉमिक्स के पेपर की तैयारी में काम आएंगे ये टिप्स, सैंपल पेपर से समझें पैटर्न

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।