Bihar Board Practical Exam: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) में शैक्षिक सत्र 2025-26 में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। पूरे राज्य में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2026 की तैयारियां तेज हो गई हैं। बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं इसी हफ्ते 10 जनवरी से शुरू हो रही हैं। 20 जनवरी 2026 तक चलने वाली इन परीक्षाओं के लिए बोर्ड प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर चुका है। यह प्रवेश पत्र सिर्फ प्रैक्टिकल परीक्षा में ही मान्य होगा। थ्योरी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बाद में जारी किया जाएगा।
