Bihar Board Practical Exam: प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं देने वाले छात्रों को थ्योरी एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं, 10 जनवरी से शुरू हो रहे हैं प्रैक्टिकल

Bihar Board Practical Exam: बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू होंगी। परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सख्त निर्देश दिया है। जो छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं देंगे, उन्हें थ्योरी परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। जानें कब तक डाउनलोड कर सकते हैं प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड

अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 10:49 AM
Story continues below Advertisement

Bihar Board Practical Exam: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) में शैक्षिक सत्र 2025-26 में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। पूरे राज्य में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2026 की तैयारियां तेज हो गई हैं। बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं इसी हफ्ते 10 जनवरी से शुरू हो रही हैं। 20 जनवरी 2026 तक चलने वाली इन परीक्षाओं के लिए बोर्ड प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर चुका है। यह प्रवेश पत्र सिर्फ प्रैक्टिकल परीक्षा में ही मान्य होगा। थ्योरी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बाद में जारी किया जाएगा।

10 जनवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) की प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सख्त निर्देश जारी किया है। बोर्ड ने स्कूलों को कहा है कि बीएसईबी द्वारा तय समय सीमा के भीतर प्रैक्टिकल परीक्षा करवानी है। बोर्ड ने कहा है कि प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन स्कूल अपनी सुविधा और निर्धारित संसाधनों के अनुसार करेंगे। बोर्ड के निर्देशानुसार प्रायोगिक परीक्षा की तारीख और समय का निर्धारण संबंधित स्कूल अपने स्तर पर कर सकेंगे। छात्रों को विद्यालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा। बोर्ड ने सख्त रुख अपनाते हुए छात्रों को स्पष्ट किया है कि प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

छात्रों को समय से उपलब्ध कराई जाए सूचना

बिहार बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य के सभी जिलों के विद्यालयों को प्रायोगिक परीक्षा समय पर और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी प्रधानाचार्यों को यह सुनिश्चित करने को भी कहा गया है कि छात्रों को परीक्षा तिथि, समय और विषय की जानकारी पहले से उपलब्ध कराई जाए। परीक्षा के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

9 जनवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

बोर्ड पहले ही अपनी वेबसाइट पर प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर चुका है। बोर्ड की वेबसाइट पर ये एडमिट कार्ड 9 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा, जहां से छात्र इसे डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात ये है कि एडमिट कार्ड सिर्फ सेंटअप परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों के लिए जारी किया गया है। जो परीक्षार्थी सेंटअप परीक्षा में सफल नहीं हुए या शामिल नहीं हुए हैं, वे प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दे पाएंगे।


दिव्यांग छात्रों के लिए बोर्ड ने दिए निर्देश

बिहार बोर्ड के निर्देशानुसार दिव्यांग परीक्षार्थियों को लेखक की सुविधा लेने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर से अनुमति लेनी होगी। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर परीक्षार्थी परीक्षा समिति के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

64,000 छात्रों 12वीं के लिए कराया है पंजीकरण

इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए कुल 64 हजार 355 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। इसमें 29 हजार 842 छात्र एवं 34 हजार 513 छात्राएं शामिल है।

UP Board Exam 2026: 10वीं-12वीं प्री बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी, जानें कब से होंगी परीक्षाएं

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।