Trump Tariffs: 'भारत को भी अमेरिका पर 50% टैरिफ लगाना चाहिए, हमें कोई धमका नहीं सकता'; ट्रंप पर भड़के थरूर

Shashi Tharoor on Trump Tariffs: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि हमें भी अमेरिकी निर्यात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाना चाहिए। भारत से आयात पर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित 25 फीसदी टैरिफ का पहला चरण गुरुवार (7 अगस्त) से लागू हो गया। पिछले सप्ताह, व्हाइट हाउस ने घोषणा की थी कि भारत को 25% टैरिफ का भुगतान करना पड़ेगा। इसके बाद ने भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 3:16 PM
Story continues below Advertisement
Trump Tariffs: शशि थरूर ने कहा है कि हमें भी अमेरिकन निर्यात पर 50% टैरिफ लगाना चाहिए

Trump Tariffs: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि कोई भी देश भारत को इस तरह धमका नहीं सकता। शशि थरूर ने कहा है कि हमें भी अमेरिकी निर्यात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाना चाहिए। भारत से आयात पर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ का पहला चरण गुरुवार (7 अगस्त) से लागू हो गया।

पिछले सप्ताह, व्हाइट हाउस ने घोषणा की थी कि भारत को 25 प्रतिशत शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। इसके बाद ने भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। अब भारतीय सामानों पर कुल 50% टैरिफ लगेगा।

शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने पर न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "इसका असर तो पड़ेगा ही क्योंकि उनके साथ हमारे 90 बिलियन डॉलर के ट्रेड है और अगर हर चीज 50% महंगा होगा तो खरीदने वाले भी सोचेंगे की भारतीय चीज़ों को क्यों खरीदे?.....अगर ऐसे वो करेंगे तो हमें भी अमेरिकन निर्यात पर 50% टैरिफ लगाना चाहिए...ऐसा नहीं है कि कोई भी देश हमें ऐसे धमकी दे सकें।"

ट्रंप ने एक शासकीय आदेश में करीब 70 देशों के लिए शुल्क दरों की घोषणा की थी। पिछले सप्ताह घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ के अलावा राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार (6 अगस्त) को भारत पर रूसी तेल की खरीद को लेकर और 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया, जिससे भारत पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है जो कि अमेरिका द्वारा किसी भी देश पर लगाए गए सबसे अधिक शुल्कों में से एक है। यह एक्स्ट्र टैरिफ 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त से प्रभावी होगा।

ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब


डोनाल्ड ट्रंप को परोक्ष रूप से जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर आवश्यक हुआ तो वह व्यक्तिगत रूप से इसकी भारी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं।

ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री का यह बयान आया है। जबकि दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं। यह व्यापार समझौता भारत के कृषि और डेयरी बाजार तक अधिक पहुंच की अमेरिका की मांग के बीच हो रहा है।

अमेरिका मक्का, सोयाबीन, सेब, बादाम और इथेनॉल जैसे उत्पादों पर टैरिफ कम करने के साथ-साथ अपने डेयरी उत्पादों तक पहुंच बढ़ाने की मांग कर रहा है। हालांकि, भारत इन मांगों का विरोध कर रहा है क्योंकि इनका सीधा असर किसानों पर पड़ेगा।

पीएम मोदी ने प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन की जन्मशती के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा"

ये भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ पाखंड का खुलासा! तेल बेचकर जितना पैसा कमा रहा रूस, उसमें 23% EU देशों की हिस्सेदारी, भारत का सिर्फ 13% हिस्सा

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए वह कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं" इसके बाद उन्होंने कहा, "मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशु पालकों के लिए आज भारत तैयार है"

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Aug 07, 2025 2:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।