JEE Advanced 2025 का स्कोर कार्ड जारी, इस आसान स्टेप से करें डाउनलोड

JEE Advanced 2025 Scorecard : JEE एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट 2 जून 2025 को रात 10 बजे जारी किया गया था। इस एग्जाम में वही उम्मीदवार शामिल हो सकते थे, जिन्होंने पहले JEE मेन 2025 पास किया हो। ये एग्जाम देश के 23 आईआईटी संस्थानों में बीटेक जैसे इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement
ये एग्जाम देश के 23 आईआईटी संस्थानों में बीटेक जैसे इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है

JEE Advanced 2025 Scorecard : IIT कानपुर ने 17 जुलाई 2025 को JEE एडवांस्ड 2025 के स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करके अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। इसमें हर विषय में मिले अंक, कुल स्कोर, पास या फेल की स्थिति और डिविजन से जुड़ी जानकारी शामिल है।

एक महीने पहले आया था रिजल्ट

JEE एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट 2 जून 2025 को रात 10 बजे जारी किया गया था। इस एग्जाम में वही उम्मीदवार शामिल हो सकते थे, जिन्होंने पहले JEE मेन 2025 पास किया हो। ये एग्जाम देश के 23 आईआईटी संस्थानों में बीटेक जैसे इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।


बता दें कि इस साल जेईई एडवांस्ड 2025 में आईआईटी दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 360 में से 332 अंक हासिल किए और ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की। वहीं, देवदत्ता माझी ने टॉप महिला उम्मीदवार के रूप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया।

काउंसलिंग में कौन-कौन से छात्र हो सकते हैं शामिल

जेईई एडवांस्ड देश की सबसे कठिन इंजीनियरिंग एग्जाम में से एक मानी जाती है, जो छात्रों की फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की समझ की क्षमता को परखती है। जो छात्र इस साल जेईई एडवांस्ड 2025 में सफल हुए हैं, अब वो काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। ये प्रोसेस आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी तकनीकी इंस्टीट्यूट में सीटें अलॉट करने के लिए होती है।

जेईई एडवांस्ड 2025 स्कोरकार्ड इस तरह डाउनलोड करें

छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

  • चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • चरण 2: होमपेज पर दिए गए "JEE Advanced 2025 Scorecard" लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 3: अब अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि संबंधित स्थानों पर दर्ज करें।
  • चरण 4: विवरण भरने के बाद "सबमिट" पर क्लिक करें।
  • चरण 5: आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा। उसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रख लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।