JNVST Admission 2026: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (JNVST) में 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने के इच्छु छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए ये अच्छी खबर है। शैक्षणिक सत्र 2026 में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। इसके लिए छात्रों के अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनजाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण कराने के लिए उन्हें cbseitms.nic.in पर जाना होगा। जेएनवीएसटी में प्रवेश के लिए अब 21 अक्टूबर 2025 तक पंजीकरण कराया जा सकता है। इच्छुक और योग्य छात्र 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा पास करने पर ही मिलेगा मौका
छात्रों को जेएनवीएसटी में इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। इसका आयोजन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से 01.30 बजे तक होगी। जेएनवीएसटी की 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराते समय छात्रों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे वास्तवितक फोटो आईडी, फोटोग्राफ, दस्तखत, अभिभावक के दस्तखत और शैक्षिक मार्कशीट आदि अपलोड करने होंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST) के आधार पर किया जाएगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसके लिए परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है। एनवीएस प्रवेश परीक्षा 2025 की अवधि 2.30 घंटे की होगी, जिसमें दिव्यांग छात्रों को अतिरिक्त 50 मिनट दिए जाएंगे। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
ध्यान रहे कि आवेदन के दौरान निम्न डॉक्यूमेंट्स की जेपीजी फॉर्मेट की 10 केबी से 100 केबी साइज की फोटो अपलोड करने होंगी।
फोटोग्राफ, अभिभावकों के हस्ताक्षर, छात्र के हस्ताक्षर, आधार कार्ड की जानकारी। छात्र की जानकारी के साथ सर्टिफिकेट हेडमास्टर से सत्यापित किया होना चाहिए।