Get App

NEET UG 2025 का काउंसलिंग शेड्यूल हुआ जारी, यहां जान लें डेट्स और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

NEET UG 2025: MCC ने NEET UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होगी। उम्मीदवार mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एमसीसी काउंसलिंग के जरिए देशभर के राज्यों की मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की MBBS और BDS सीटों पर दाखिला दिया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2025 पर 4:16 PM
NEET UG 2025 का काउंसलिंग शेड्यूल हुआ जारी, यहां जान लें डेट्स और जरूरी डॉक्यूमेंट्स
NEET UG 2025 काउंसलिंग का पहला राउंड 21 से 28 जुलाई तक होगा

NEET UG 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग में एडमिशन को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू होगी। NEET UG 2025 परीक्षा में पास हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

एमसीसी की ओर से जारी शेड्यूल में रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट, रिजल्ट जारी होने और कॉलेज में रिपोर्टिंग की सभी जरूरी तारीखें दी गई हैं। उम्मीदवारों को एमसीसी की ओर से जारी शेड्यूल को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है।

कब शुरू होगी काउंसलिंग

NEET UG 2025 काउंसलिंग का पहला राउंड 21 से 28 जुलाई तक होगा। इस दौरान रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान और कॉलेज ऑप्शन भरना होगा। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई दोपहर 3 बजे और चॉइस लॉकिंग का समय उसी दिन शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक है। सीट अलॉटमेंट 29-30 जुलाई को होगा और रिजल्ट 31 जुलाई को आएगा। चयनित उम्मीदवारों को 1 से 6 अगस्त तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 7-8 अगस्त को किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें